झारखंड

jharkhand

खतियानी जोहार यात्रा का दूसरा चरण: गिरिडीह में सीएम ने लोगों को किया संबोधित

By

Published : Jan 18, 2023, 7:11 AM IST

Updated : Jan 18, 2023, 5:05 PM IST

खतियानी जोहार यात्रा के तहत सीएम हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार शाम गिरिडीह पहुंचे. बुधवार को झंडा मैदान में वे लोगों को संबोधित किया. इससे पहले उन्होंने खुद इस कार्यक्रम में आने के लिए लोगों को आमंत्रित किया.

CM Hemant Soren Khatiani Johar Yatra in Giridih
CM Hemant Soren

रांची:सीएम हेमंत सोरेन कीखतियानी जोहार यात्रा का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार शाम सीएम हेमंत सोरेन गिरिडीह पहुंच चुके हैं. बुधवार को झंडा मैदान में सीएम ने लोगों को संबोधित किया.

ये भी पढ़ें:सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे गिरिडीह, लोगों को खुद दिया कार्यक्रम में आने का न्योता

खतियानी जोहार यात्रा के तहत झंडा मैदान में होने वाले कार्यक्र के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ जेएमएम जिला कमेटी भी पूरी तरह से तैयार थी. पिछले दो दिनों से प्रशासनिक अधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे थे. सीएम सुबह 10 बजे चैताडीह मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय गए. इसके बाद करीब 11 बजे नगर भवन में कोडरमा और गिरिडीह के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद दोपहर 1 बजे झंडा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. इसके बाद करीब शाम 4 बजे रांची के लिए रवाना हो गए. सीएम के दौरे को देखते हुए गिरिडीह शहर और झंडा मैदान को जेएमएम के झंडे से पाट दिया गया था. बुधवार के कार्यक्रम के लिए जेएएम के कार्यकर्ता बी काफी उत्साहित दिखे.

इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री गिरिडीह पहुंचे तो उनका स्वागत गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार, गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद, पूर्व विधायक निजामुद्दीन और पूर्व विधायक प्रो जेपी वर्मा ने किया. यहां सबसे पहले मुख्यमंत्री राजधनवार प्रखंड के डोरंडा में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एवं मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. इसके बाद सीएम खोरी महुआ चौक व जमुआ चौक पहुंचे, जहां लोगों ने सीएम का परंपरागत तरीके से स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों को जोहार कहते हुए बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में आने का न्यौता भी दिया. जमुआ से निकलकर सीएम गांडेय विधानसभा क्षेत्र के तेलोडीह पहुंचे. यहां पर एक कार्यक्रम को संबोधित किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परिसदन भवन में रात्रि विश्राम किया. ऐसे में यहां की सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त दिखी.

Last Updated :Jan 18, 2023, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details