झारखंड

jharkhand

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस का 74वां जन्मदिन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी बधाई

By

Published : Aug 2, 2022, 1:09 PM IST

Updated : Aug 2, 2022, 1:40 PM IST

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को उनके 74वें जन्मदिन की बधाई दी. राज्यपाल का जन्म छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 2 अगस्त को हुआ था.

Jharkhand Governor Ramesh Bais
Jharkhand Governor Ramesh Bais

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस (Jharkhand Governor Ramesh Bais) को जन्मदिन की बधाई दी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री (CM Hemant Soren) समेत कई नेता और मंत्रियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकानाएं दी हैं. रमेश बैस एक सफल भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. वर्तमान में वे झारखंड के 10वें राज्यपाल हैं और अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में साल 1948 में हुआ था जन्म: राज्यपाल रमेश बैस का जन्म छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में 2 अगस्त 1948 को खोम लाल बैस के यहां हुआ था. उन्होंने अपनी उच्च माध्यमिक शिक्षा बीएसई भोपाल से पूरी की. 23 मई 1969 को उन्होंने रामबाई बैस से शादी की. इनका एक बेटा और दो बेटियां हैं. बैस पेशे से किसान हैं

केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं रमेश बैस: रमेश बैस 16वीं लोकसभा के सदस्य हैं. साल 1978 में वे रायपुर नगर निगम के लिए चुने गए थे. वे 1989 में रायपुर से 9वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में पहली बार भारतीय संसद के लिए चुने गए थे और 1996 से 11वीं, 12वीं, 13वीं, 14वीं, 15वीं और 16वीं लोकसभा में लगातार चुने गए. भारत सरकार में रमेश बैस ने केंद्रीय मंत्री के रूप में भी कार्य किया है. मई 2004 तक रमेश बैस दूसरे और तीसरे वाजपेयी मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में इस्पात, खान, रसायन और उर्वरक, सूचना और प्रसारण और खान और पर्यावरण और वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जैसे विभिन्न विभागों को संभाला.

Last Updated :Aug 2, 2022, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details