झारखंड

jharkhand

सीएम बोले- हमारा संविधान दुनिया में सर्वोत्तम, झारखंड में एनसीसी निदेशालय के लिए मांगी कार्ययोजना

By

Published : Nov 29, 2020, 9:41 PM IST

Updated : Nov 29, 2020, 11:01 PM IST

रांची में एनसीसी की ओर से आयोजित संविधान दिवस समारोह के समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारा संविधान हमारे लिए देश के दूरदर्शी लोगों की देन है. इसलिए हमें एक ऐसा संविधान मिला जो दुनिया में सर्वोत्तम है. यही वह किताब है जो हमें एक सूत्र में पिरो कर रखता है.

CM attends Constitution Day program of NCC in Ranchi
सीएम बोले-हमारा संविधान दुनिया में सर्वोत्तम

रांची: हमारा संविधान हमारे लिए देश के दूरदर्शी लोगों की देन है. इसलिए हमें एक ऐसा संविधान मिला जो दुनिया में सर्वोत्तम है. यही वह किताब है जो हमें एक सूत्र में पिरो कर रखता है. इतनी विभिन्नता के बावजूद संविधान ने हमें ऐसे बांध रखा है कि हम सभी लोकतंत्र के हिस्से के रूप में खुद को पा रहे हैं. यह बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को एनसीसी रांची द्वारा आयोजित संविधान दिवस समारोह के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-FICCI को नेशनल इंडस्ट्री पार्टनर बनाएगी राज्य सरकार, उद्योग विभाग और फिक्की के बीच होगा एमओयू

इस दौरान एनसीसी के अधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एनसीसी का निदेशालय पटना में है. झारखण्ड में भी अगर इसकी स्थापना हो सके तो एनसीसी को बड़ा बल मिलेगा. एनसीसी की नौसेना विंग की प्रशिक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए झारखण्ड में भी व्यवस्थाएं मौजूद हैं. हम बहुत आसानी से प्रशिक्षण दे सकते हैं. झारखंड की फ्लाइंग एकेडमी वायु सेना के क्षेत्र में जाने की इच्छा रखने वाले बच्चों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है, इसके लिए एक कार्य योजना बने.
मुख्यमंत्री ने कहा कि एनसीसी में कुछ समय के लिए शामिल होने का अवसर मुझे भी मिला था. आज आपके बीच इस दिवस पर मुख्य अतिथि बनने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. वहीं मौके पर मौजूद रांची ग्रुप एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर मनीष त्रिपाठी ने कार्यक्रम में आए गणमान्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आम लोगों तक संविधान की पूरी जानकारी पहुंचाने के लिए हर साल संविधान दिवस मनाया जाता है.

इसी को लेकर डायरेक्टर जनरल एनसीसी की पहल पर पूरे देश में एनसीसी इकाइयों के द्वारा संविधान की जानकारी देने के लिए एनसीसी कैडेट्स काम कर रहे हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने एनसीसी कैडेट्स की ओर से प्रदर्शित की गई पेंटिंग का अवलोकन किया. इस अवसर पर मेजर जनरल रविन्द्र सिंह ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर मनीष त्रिपाठी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति रमेश चंद्र पांडेय, एनसीसी कैडेट्स व अन्य अधिकारी-पदाधिकारी उपस्थित थे.

Last Updated : Nov 29, 2020, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details