झारखंड

jharkhand

रांची में ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, चौक-चौराहे होंगे लेफ्ट फ्री

By

Published : Jun 20, 2020, 3:21 PM IST

रांची के चौक-चौराहों पर यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने की पहल शुरू कर दी गयी है. इसके लिए वैज्ञानिक तरीके से सभी चौक-चौराहों को लेफ्ट फ्री बनाया जाएगा. इस कार्य के लिए चयनित परामर्शी ने नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे के समक्ष प्रेजेंटेशन भी दिया है.

Chowk and intersection will be left free in Ranchi
रांची में चौक चौराहे होंगे लेफ्ट फ्री

रांची: राजधानी के चौक-चौराहों पर सुगम यातायात के लिए पहल शुरू हो गई है. इसके तहत सभी चौक को वैज्ञानिक तरीके से लेफ्ट फ्री कर सुचारू यातायात का संचालन किया जाएगा. यातायात को सुगम बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. ऐसे में इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य होगा. इसके तहत शनिवार को इस कार्य के लिए चुने गए कंसलटेंट ने नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे के सामने प्रेजेंटेशन भी दी है.

इस दौरान सचिव विनय कुमार चौबे ने कंसलटेंट और जुडको के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि योजना का क्रियान्वयन चरणबद्ध तरीके से कराया जाए ताकि योजनाएं निश्चित रूप से धरातल पर उतर सकें. उन्होंने कंसलटेंट आकार अभिनव को निर्देश दिया कि प्रथम चरण के तहत भारत माता, सहजानंद, जज कॉलोनी और करमटोली चौक के विस्तारीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए कार्य का डीपीआर बनाया जाए. इसके साथ ही दूसरे चरण के लिए अरगोड़ा, एजी मोड़ और मेन रोड में हाई स्ट्रीट मॉल जंक्शन का विस्तृत सर्वे करते हुए जीर्णोद्धार का प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किया जाए. उन्होंने कहा कि चौक चौराहों पर हर हाल में लेफ्ट फ्री सुगम यातायात की व्यवस्था होनी चाहिए. साथ ही वर्तमान यातायात संचालन को तकनीकी रूप से विकसित किया जाए. जिससे चौराहों पर वाहनों का सुरक्षित और सुगमतापूर्वक आवागमन हो सके.

ये भी पढ़ें: बोकारो: खिलौने में मिला जिलेटिन बम, किया गया डिफ्यूज

इसके अलावा अन्य चरणों में भी बिरसा मुंड, हिनू,अरगोड़ा थाना, गाड़ीखाना, हरमू ,राजभवन मोड़, सेटेलाइट कॉलोनी,शनि मंदिर, कचहरी, जेल, डांगराटोली,आरपीएस, मेडिकल, मछलीघर, एसएसपी आवास, बड़गाईं, बूटी मोड़ और हिल्व्यू चौक में काम किया जाएगा. इसके तहत चौराहों पर आईलैंड बनाकर लेफ्ट फ्री किया जाएगा. साथ ही डायरेक्शन बोर्ड के माध्यम से बाया मोड़ और सीधे मार्ग को दर्शाते हुए चौक का चौड़ीकरण, बस स्टॉप, ऑटो स्टॉप, दो और चार पहिया वाहनों की पार्किंग, फुटपाथ, ट्रैफिक सिग्नल का निर्माण और वेंडर स्थल का निर्माण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details