झारखंड

jharkhand

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सात जिलों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 14, 2023, 9:54 AM IST

Meeting with party officials of seven districts. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज सात जिलों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. बैठक में इन जिलों के केंद्रीय से लेकर पंचायत स्तर तक के पदाधिकारी शामिल होंगे.

Chief Minister Hemant Soren will hold meeting with party officials of seven districts in Ranchi
Chief Minister Hemant Soren will hold meeting with party officials of seven districts in Ranchi

रांची: विधानसभा के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले आज सत्ताधारी महागठबंधन के दल और विपक्षी पार्टी भाजपा विधायक दल अपनी अपनी रणनीति बनाने के लिए बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री आवास पर शाम 4.30 बजे से सत्ताधारी विधायकों के साथ बैठक होनी है. इससे पहले दोपहर 1.30 बजे से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सात जिलों के झामुमो केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारी, सदस्यों, जिला कमेटी, प्रखंड कमेटी और झामुमो पंचायत समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

जमीनी स्तर की लेंगे जानकारीःझामुमो के केंद्रीय कैंप कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री आवास में सात जिलों के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक होगी. झामुमो केंद्रीय कमेटी की होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. वो सातों जिलों के केंद्रीय से लेकर पंचायत समिति स्तर तक के पदाधिकारियों से कई जानकारी लेंगे. मुख्यमंत्री

पदाधिकारियों से जानेंगे कि वर्तमान राजनीतिक हालात कैसे हैं. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की आम जनता तक पहुंच की धरातल पर स्थिति, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर जनता का फीडबैक के बारे में वो पार्टी पदाधिकारियों से जानेंगे. इसके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की जिला से लेकर पंचायत तक की तैयारियों के साथ साथ चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों की इच्छा और उन जिलों में राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की जाएगी.

इन सात जिलों के पार्टी पदाधिकारी होंगे बैठक में शामिलःमुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आज जिन जिलों के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है उसमें रांची, रामगढ़, हजारीबाग, खूंटी, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा शामिल है. ये वे जिलें हैं जहां मुख्यमंत्री आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अपने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक नहीं कर पाए थे.

गौरतलब है कि 24 नवंबर से मुख्यमंत्री आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण में कई जिलों का दौरा कर चुके हैं. इस बार जहां जहां मुख्यमंत्री जा रहे हैं उनमें से ज्यादातर जिलों में रात्रि विश्राम करते हैं और सरकारी कार्यक्रम के साथ-साथ समय निकाल कर पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करते हैं. जिन जिलों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ वह नहीं बैठ पाएं हैं, उन सभी सात जिलों के पदाधिकारियों को एक साथ मुख्यमंत्री आवास पर आज बुलाया है.

ये भी पढ़ेंः

दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा- विपक्ष की हर चाल का दें करारा जवाब

रांची में आज चलेगा बैठकों का सिलसिला, शीतकालीन सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्षी दल तय करेंगे रणनीति

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र: धीरज साहू के घर कैश बरामदगी का मुद्दा सदन में उठेगा, 14 को बीजेपी विधायक दल की बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details