झारखंड

jharkhand

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए स्वीकृत किए 700 करोड़, शिक्षकों ने जताई खुशी

By

Published : May 18, 2021, 10:01 AM IST

सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन के लिए और कई मदों में 700 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं. इस पर रांची के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है.

Chief Minister Hemant Soren approved 700 crore rupees for teacher salary payment
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिक्षक वेतन भुगतान के लिए 700 करोड़ की दी स्वीकृति, शिक्षकों में खुशी की लहर

रांची:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 700 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए हैं. इस पर रांची के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है. राज्य के शिक्षक वेतन भुगतान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री और राज्य सरकार से मांग कर रहे थे. कोविड-19 के दौरान उनकी स्थिति भी समय पर वेतन न मिलने से खराब हो गई थी.

इसे भी पढ़ें-रांची: एक्टू ने मनाया मांग दिवस, कार्यालय में दिया धरना

इस मामले पर मुख्यमंत्री सोरेन ने अपने स्तर पर संज्ञान लिया और उन्होंने शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन समेत कई मदों में भुगतान के लिए 700 करोड़ रुपए आवंटित करते हुए स्वीकृति प्रदान कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक सीएम ने पहले ही सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक और कर्मियों के लिए 191.41 करोड़ रुपये का सहायता अनुदान अनुमोदित कर दिया है. अराजकीय मदरसों के शिक्षकों और शिक्षकेतरकर्मियों की स्थापना व्यय के लिए 58.85 करोड़ रुपये के अनुदान को भी स्वीकृति मिली है. 2020-21 के लिए ये राशि आवंटित की गई है. वहीं सहायता प्राप्त संस्कृत उच्च प्राथमिक मध्य और प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मियों की स्थापना के लिए 5.1 करोड़ के सहायता अनुमान की राशि भी मंजूर की है .

शिक्षकों में खुशी की लहर

बताते चलें कि राज्य के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों के लिए 60 करोड़ रुपए जारी करने पर भी सहमति बनी है. इसके तहत संविदाकर्मियों को वेतन दिया जाएगा. उच्च विद्यालय में चयनित और नियुक्त किए गए यूजी ट्रेंड टीचर के वेतन भुगतान के लिए भी राशि आवंटित की गई है. इसे लेकर शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है. शिक्षकों की मानें तो सही समय पर वेतन ना मिलने से उनकी परेशानियां बढ़ गई थी. सीएम की ओर से सहमति दिए जाने के बाद अब वेतन भुगतान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details