झारखंड

jharkhand

रांची लैंड स्कैम मामले में निलंबित आईएएस छवि रंजन ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, हाइकोर्ट ने किया बेल रिजेक्ट

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 2, 2023, 7:06 PM IST

Chhavi Ranjan approaches Supreme Court for bail. रांची में लैंड स्कैम मामले में हाइकोर्ट ने निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन की जमानत याचिका खारिज कर दी है. हाइकोर्ट से बेल पिटीशन खारिज होने के बाद छवि रंजन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

High Court Rejects Bail Of Chhavi Ranjan
Chhavi Ranjan Approaches Supreme Court For Bail

रांची: झारखंड के निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन ने जेल से बाहर निकलने के लिए अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हाइकोर्ट से बेल खारिज होने के बाद उनके वकील ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है. बता दें कि रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन लैंड स्कैम के दो मामले में आरोपी बनाए गए हैं.

जमीन घोटाले से जुड़े मामले में जमानत खारिजः लैंड स्कैम मामले में रांची के पीएमएलए कोर्ट से बेल रिजेक्ट होने के बाद रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन ने हाइकोर्ट में अपील की थी, लेकिन हाइकोर्ट ने भी उनके बेल को खारिज कर दिया है. हालांकि अभी भी एक मामले में निलंबित आईएएस छवि रंजन का बेल पिटीशन हाइकोर्ट में लंबित है, लेकिन जमीन घोटाले से जुड़े दूसरे मामले में हाइकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दिया है.

छवि रंजन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाः इस संबंध में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के वकील अभिषेक चौधरी ने बताया कि हाइकोर्ट से बेल रिजेक्ट होने के बाद वह सुप्रीम कोर्ट गए हैं, लेकिन अभी सुनवाई की अगली तारीख उन्हें नहीं मिली है.

गलत तरीके से जमीन की खरीद-बिक्री का मामलाः बता दें कि बरियातू स्थित सेना की जमीन और चेशायर होम के पास करीब डेढ़ एकड़ जमीन का गलत तरीके से पेपर बनाने के मामले को लेकर ईडी की तरफ से निलंबित आईएएस छवि रंजन पर कार्रवाई की गई थी. छवि रंजन के अलावा और भी कई आरोपियों को इस मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. वहीं छवि रंजन को चार मई 2023 को ईडी ने अपने हिरासत में लिया था.

रांची के होटवार जेल में बंद हैं छवि रंजनःफिलहाल निलंबित आईएएस छवि रंजन रांची के होटवार जेल में बंद हैं और बेल के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अब देखने वाली बात होगी कि रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को सुप्रीम कोर्ट से कब तक बेल मिल पाता है और वह कब तक जेल से बाहर निकाल पाते हैं.

ये भी पढ़ें-

सेना जमीन घोटाला: गिरफ्तार आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर छवि रंजन से पूछताछ, देखें VIDEO

रांची पीएमएलए कोर्ट से निलंबित आईएएस छवि रंजन को राहत नहीं, चेशायर होम जमीन घोटाला मामले में छवि रंजन का बेल रिजेक्ट

जमीन घोटाला मामला, रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की जमानत याचिका पर सुनवाई की अगली तारीख तय

ABOUT THE AUTHOR

...view details