झारखंड

jharkhand

संगठन को नई धार देने में जुटे माओवादी, कैडरों को प्रमोशन देकर कर रहे हैं मजबूत

By

Published : Feb 5, 2022, 10:09 PM IST

झारखंड में साल 2021 नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलताएं मिली. जनवरी 2021 से अबतक राज्य पुलिस के नक्सल अभियान में प्रशांत बोस और शीला मरांडी समेत 410 नक्सली गिरफ्तार हुए, वहीं 19 का सरेंडर पुलिस ने विभिन्न जिलों में कराया, जबकि पुलिस मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए. इससे झारखंड में भाकपा माओवादी संगठन कमजोर हुआ है. कमजोर हुए संगठन को मजबूत बनाने के लिए कैडरों को प्रमोट किया जा रहा है.

promotion of Naxalites in Jharkhand
promotion of Naxalites in Jharkhand

रांची: प्रशांत बोस, प्रदुमन शर्मा, आजाद जैसे बड़े नक्सल नेताओं की गिरफ्तारी और महाराज, बैलून सरदार जैसे नक्सल कमांडरों के आत्मसमर्पण के बाद भाकपा माओवादियों के द्वारा संगठन में नई जान फूंकने की कोशिश की जा रही है. संगठन के द्वारा वैसे नक्सल कैडर जो दूसरे राज्यों में बेहतर काम कर रहे हैं, उन्हें प्रमोशन देकर अलग-अलग राज्यों की जिम्मेदारी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें-नक्सली महाराज प्रमाणिक ने डाला हथियार, भाकपा माओवादी जोनल कमांडर पर था 10 लाख का इनाम

कैडरों को प्रमोट किया जा रहा है:झारखंड में भाकपा माओवादी संगठन अपने आप को मजबूत बनाने और संगठन को विस्तार देने के लिए लगातार काम कर रहा है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ तक के नक्सली नेता लगातार काम कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार संभवत भाकपा माओवादियों में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक साथ दो दर्जन से अधिक नक्सली कैडरों को प्रमोट किया गया हैय

कौन कौन हुए जोनल कमांडर में प्रमोट:अमरजीत यादव, नेशनल भुंइया, मीता, संजीवन सुदर्शन जयंती अजय, सीताराम, कुंवर, रविंद्र मेहता, संजय यादव और गौरी

कौन-कौन हुए सब जोनल कमांडर और एरिया कमांडर में प्रमोट:गोविंद ,सूरज नाथ और रवि सब जोनल कमाण्डर बने ,वही जतरु खेरवार , प्रदीप मंडल और दिनेश एरिया कमाण्डर बने

कई को मिली कमिटी में जगह: वहीं कुछ तेजतर्रार नक्सल कैडरों को माओवादियो के अलग-अलग कमेटियों में भी जगह दी गई है. राजू भुइया और कुंदन खेरवार को जोनल कमेटी मेंबर बनाया गया है. वहीं रीजनल कमेटी मेंबर में दीपक को शामिल किया गया है. जबकि श्याम जी और प्रकाश माता को स्पेशल एरिया कमेटी में स्थान दिया गया है.

ये भी पढ़ें-खूंटी पुलिस की गोली से बचा पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप! छापेमारी में AK-47 की मैगजीन और कारतूस बरामद


एक करोड़ के इनामी का हुआ डिमोशन:एक करोड़ के इनामी अनल दा और असीम मंडल को सेंट्रल कमेटी में हाल में ही प्रमोशन दिया गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण काल में संगठन के लिए बेहतर काम नहीं करने की वजह से असीम मंडल को सेंट्रल कमेटी से डिमोट कर स्पेशल एरिया कमेटी का सदस्य बना दिया गया है.

2021 में लगतार बैक फुट पर गया संगठन:झारखंड में साल 2021 नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलताएं मिली. जनवरी 2021 से अबतक राज्य पुलिस के नक्सल अभियान में 410 नक्सली गिरफ्तार हुए, वहीं 19 का सरेंडर पुलिस ने विभिन्न जिलों में कराया, जबकि पुलिस मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए. राज्य पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, पुलिस ने पोलित ब्यूरो सदस्य व एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस, सेंट्रल कमेटी सदस्य शीला मरांडी, सैक सदस्य व 25 लाख के इनामी प्रद्युम्न शर्मा, रीजनल कमेटी मेंबर व 15 लाख के इनामी रमेश गंझू उर्फ आजाद समेत 28 बड़े नक्सलियों को गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस ने दो रीजनल कमेटी मेंबर, दो जोनल कमांडर, 4 सबजोनल कमांडर, 5 एरिया कमांडर का सरेंडर कराया. यही वजह है कि भाकपा माओवादी संगठन अपने कैडरों को प्रमोशन देकर उन्हें मानसिक रूप से मजबूत कर रहा है, ताकि झारखंड में भाकपा माओवादी संगठन को मजबूती मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details