झारखंड

jharkhand

गंगा नदी में पुल के अर्धनिर्मित पिलर से टकराई नाव, कई लोग लापता

By

Published : Aug 24, 2020, 6:45 PM IST

भागलपुर के सुल्तानगंज से करीब 50 से अधिक की संख्या में सवारी लेकर खगड़िया के अगुवानी घाट आ रही थी, तभी नाव पानी की तेज बहाव के कारण बीच गंगा नदी के अर्धनिर्मित पिलर से टकरा गई.

boat-collided-with-semi-built-pillar-of-bridge-in-ganga-river-in-khagaria
गंगा नदी में पुल से टकराई नाव

खगड़िया:जिले के अगुवानी घाट पर एक नाव पुल के अर्धनिर्मित पिलर से टकरा गई. हादसे में कुछ लोग घायल हो गए हैं. घटना परबत्ता थाना क्षेत्र की है. वहीं नाव टकराने से करीब आधा दर्जन लोग गंगा नदी में गिर गए.

देखें पूरी वीडियो

दरअसल, एक नाव भागलपुर के सुल्तानगंज से करीब 50 से अधिक की संख्या में सवारी लेकर खगड़िया के अगुवानी घाट आ रही थी, तभी नाव पानी में तेज बहाव के कारण बीच गंगा नदी के अर्धनिर्मित पिलर से टकरा गई. नाव पर सवार करीब एक दर्जन से अधिक सवारी डर से गंगा में कूद गए. उनमें से कई लोग लापता हैं, जबकि 2 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं.

इसे भी पढे़ं:- उग्रवादियों ने कोयला कांटाघर में फेंका बम, जवानों को बनाया बंधक

क्या है मामला..

  • अगुवानी घाट पर एक नाव पुल के पिलर से टकराई
  • नाव पानी में तेज बहाव के कारण बीच गंगा के अर्धनिर्मित पिलर से टकराई
  • हादसे में कुछ लोग हुए घायल
  • परबत्ता थाना क्षेत्र की घटना
  • नाव टकराने से करीब आधा दर्जन लोग गंगा नदी में गिरे
  • भागलपुर के सुल्तानगंज से खगड़िया के अगुआनी घाट आ रही थी नाव
  • करीब 50 से अधिक की संख्या में सवार थे यात्री
  • नाव पर सवार करीब एक दर्जन से अधिक यात्री डर से गंगा में कूदे
  • कई लोग लापता है, 2 लोग गम्भीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details