झारखंड

jharkhand

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रांची एयरपोर्ट पर पार्टी नेताओं से करेंगे मुलाकात, फिर जाएंगे जशपुर

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 15, 2023, 9:22 AM IST

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज रांची आ रहे हैं. रांची एयरपोर्ट पर ही वे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत अन्य नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे हेलिकॉप्टर से जशपुर के लिए रवाना होंगे.

BJP National President JP Nadda will meet Jharkhand leaders at Ranchi Airport
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

रांचीः छत्तीसगढ़ के जशपुर से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. इसको लेकर आज (15 सितंबर) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जशपुर जाएंगे. छत्तीसगढ़ जाने के क्रम में रांची एयरपोर्ट पर वे झारखंड बीजेपी के आला नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे.

इसे भी पढ़ें- BJP Parivartan Yatra Begins: दंतेवाड़ा से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा शुरू, अब नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे का दिया नारा, बघेल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार को रांची आ रहे हैं. यहां से वे छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला में आयोजित पार्टी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे. इसके साथ ही आम सभा को भी संबोधित करेंगे. आज करीब 11 बजे जेपी नड्डा विमान से रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर ही वे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत पार्टी के कई नेताओं और पदाधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे हेलिकॉप्टर से जशपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. दोपहर 3 बजे के लगभग जशपुर से वापस रांची आएंगे और एयरपोर्ट से ही पुणे के लिए रवाना हो जाएंगे.

एयरपोर्ट पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत आला नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. पार्टी अध्यक्ष की थोड़ी देर की इस मुलाकात को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 जून को झारखंड के दौरे पर आये थे. जून में गिरिडीह में जेपी नड्डा ने बड़ी रैली की थी और मिशन 2024 के लिए भाजपा को मजबूत करने का टास्क भी दिया था. राष्ट्रीय अध्यक्ष के रांची में कुछ देर के प्रवास को लेकर प्रदेश स्तर पर पार्टी नेताओं में उत्साह है.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के दूसरा चरण का शुभारंभ 15 सितंबर को जशपुर से हो रहा है. इसके लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा महाराष्ट्र के पुणे से रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद यहां से हेलिकॉप्टर से जशपुर जाएंगे. जशपुर में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके बाद रणजीता स्टेडियम में परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत कर सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 3 बजे के बाद रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से दोबारा पुणे के लिए रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details