झारखंड

jharkhand

Jharkhand Budget Session: नियोजन नीति पर रार जारी, विधानसभा परिसर में बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन

By

Published : Mar 14, 2023, 12:28 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 1:31 PM IST

BJP MLAs Protest in assembly premises of planning policy in Jharkhand
डिजाइन इमेज ()

झारखंड में नियोजन नीति को लेकर सियासत जारी है. मंगलवार को झारखंड बजट सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन हुआ. 60-40 नाय चलतो और हेमंत सोरेन हाय हाय के विपक्ष के नारों से पूरा विधानसभा परिसर गूंज उठा.

देखें वीडियो

रांचीः झारखंड बजट सत्र को लेकर सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन देखने को मिला. जिसमें 60 40 नाय चलतो लिखे भगवा रंग की टी शर्ट पहने भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री से सदन में इस मुद्दे पर वक्तव्य देने की मांग की. 1932 की भेलो, हेमंत सोरेन हाय हाय का नारा लगा रहे भाजपा विधायकों ने नियोजन नीति में 60 40 के प्रावधान का विरोध करते दिखे.

इसे भी पढ़ें- Live Updates Budget Session 2023: झारखंड विधानसभा के 8वें दिन की कार्यवाही, 60-40 मुद्दे पर हंगामा

झारखंड में नियोजन नीति को लेकर एक बार फिर मंगलवार को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने अनोखे अंदाज में सरकार को घेरने की कोशिश की. बीजेपी के तमाम विधायक 60/40 नाय चलतो भगवा रंग की टी-शर्ट में नजर आए. भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री से सदन में इस मुद्दे पर वक्तव्य देने की मांग उठाई. इसके अलावा विधानसभा परिसर 1932 की भेलो, हेमंत सोरेन हाय हाय के विपक्ष के नारों से गूंज उठा.

भाजपा विधायक नियोजन नीति में 60-40 के प्रावधान का विरोध कर रहे हैं. भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा बार-बार राज्य के युवाओं को धोखा दिया जा रहा है. इस सरकार ने 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा करके सत्ता में आने का काम किया था मगर जिस तरह से कभी 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति को लेकर सरकार उलझाती रही है, उसी तरह से नियोजन नीति के मुद्दे पर युवाओं को बरगलाने का काम करती रही है.

अमर बाउरी ने कहा कि नियोजन नीति में किए गए संशोधन के बाद झारखंड के सरकारी नौकरियों में बाहरी लोगों का प्रवेश होगा जो कहीं ना कहीं यहां के मूल निवासियों के हक को भी ये सरकार छीनने का प्रयास कर रही है. पिछली सरकार ने राज्य के युवाओं को नौकरी देने के लिए व्यापक नीति बनाई थी जिसमें सभी 24 जिलों को समाहित किया गया था. इसके अलावा स्थानीय युवाओं की भागीदारी सरकारी नौकरियों में हो यह सुनिश्चित किया गया था. मगर हेमंत सरकार ने पिछले 3 वर्षों में एक भी नौकरी दी और अब बार-बार नियोजन नीति में संशोधन कर युवाओं को दिग्भ्रमित कर रही है.

वहीं इसको लेकर भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को सदन में जो बात बोलनी चाहिए वह नहीं बोलते हैं बल्कि सत्तारूढ़ विधायक के द्वारा उसे बुलवाई जा रही है. इन सबके बीच अपनी ही सरकार के खिलाफ इस मुद्दे पर विरोध कर रहे लोबिन हेंब्रम ने कहा कि हमारा विरोध जारी रहेगा, पता नहीं मुख्यमंत्री को क्या हो गया है.

सत्ता पक्ष का विपक्ष पर पलटवारः विपक्ष द्वारा नियोजन नीति और स्थानीय नीति को लेकर उठाए जा रहे हैं सवालों पर सत्ता पक्ष ने पलटवार किया है. उनका कहना है कि भाजपा युवाओं को दिग्भ्रमित कर इसे उलझाना चाहती है जिसे यह सरकार होने नहीं देगी. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बीजेपी विधायकों को निशाने पर लेते हुए कहा कि सदन में जब बातें उठती है तो वह वॉक आउट कर जाते हैं और सदन के बाहर हंगामा करते हैं. यह अलग-अलग चेहरा भारतीय जनता पार्टी का है जिसे चलने नहीं दिया जाएगा. सरकार पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ राज्य के युवाओं के लिए काम कर रही है और आने वाले समय में बड़े पैमाने पर नियुक्तियां होंगी.

वहीं कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने भी भारतीय जनता पार्टी के विधायकों पर निशाना साधा. विधायक ने कहा है कि यह लोग केवल माहौल बनाकर युवाओं को भटका रहे हैं. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार चाहती है कि यहां के युवाओं को नौकरी मिले मगर भाजपा इसे उलझाकर रख देती है.

Last Updated :Mar 14, 2023, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details