झारखंड

jharkhand

एमजीएम सुप्रीटेंडेंट हुए निलंबित, ADM नंद किशोर लाल को प्रशासक नियुक्त किया गया

By

Published : Jul 25, 2022, 4:46 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने नेपाल हाउस मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक की, जहां एमजीएम अस्पताल की व्यवस्था में सुधार के लिए एमजीएम अधीक्षक को निलंबित किया गया, वहीं ADM नंद किशोर लाल को प्रशासक नियुक्त किया गया है. इस तरह से बैठक में 10 महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

Banna Gupta held high level meeting
Banna Gupta held high level meeting

रांची: स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने एमजीएम अस्पताल में बदलाव और व्यवस्था में सुधार के लिए उच्च स्तरीय बैठक की. यह बैठक सोमवार को नेपाल हाउस मंत्रालय में की गई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव आसिफ एकराम, अधीक्षक, उपाधीक्षक, संयुक्त सचिव अलोक त्रिवेदी समेत एमजीएम के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर को ग्रेटर जमशेदपुर में बदलने की जरूरत: बन्ना गुप्ता


इस उच्चस्तरीय बैठक में 10 महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए:

  1. एमजीएम अधीक्षक डॉ अरुण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया.
  2. नंद किशोर लाल (ADM, लॉ एन्ड ऑर्डर) को तत्काल प्रभाव से एमजीएम अस्पताल का प्रशासक का प्रभार दिया गया है.
  3. वर्षों से जमे तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के स्थानांतरण के निर्देश दिए गए.
  4. 11 करोड़ 78 लाख रुपये के उपकरण और मशीनों के क्रय प्रकिया को कॉरपोरेशन के द्वारा खरीदने का निर्देश अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह को दिया गया.
  5. 2 करोड़ 29 लाख रुपये की राशि फर्नीचर क्रय हेतु तत्काल देने का निर्देश दिया गया.
  6. एमजीएम अस्पताल में वर्तमान आउटसोर्स कंपनी में कार्यरत कर्मियों की स्थिति, उपस्थिति का आंकलन कर उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम से रिपोर्ट मांगा गया.
  7. एमजीएम अस्पताल में आउटसोर्स पर कार्यरत आवश्यक कर्मियों की कमी के आंकलन पर चर्चा हुई.
  8. एमजीएम अस्पताल परिसर में सभी जर्जर भवन के मरम्मतीकरण का आंकलन कर उसकी विस्तृत रिपोर्ट उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
  9. पीपीपी मोड पर कैथ लैब और ऑन्कोलॉजी विभाग शुरू करने पर चर्चा हुई.
  10. एमजीएम अस्पताल में कार्यरत जूनियर चिकित्सकों के बकाया वेतनमान सहित अन्य के आवंटन सोमवार को ही भेजने का निर्देश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details