झारखंड

jharkhand

नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद खीरू महतो का जेडीयू कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, पहनाई 51 किलो की माला

By

Published : Jun 4, 2022, 3:36 PM IST

राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद खीरू महतो शनिवार को रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर जेडीयू कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. 51 किलो की माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया.

after-elected-rajya-sabha-mp-khiru-mahto-welcomed-by-jdu-workers-in-ranchi
खीरू महतो

रांचीः राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो शनिवार को रांची पहुंचे. रांची पहुंचने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर खीरू महतो का भव्य स्वागत किया, उत्साहित कार्यकर्ताओं वहां जमकर नारे लगाए. खीरू महतो ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने उनपर जो भरोसा जताया है उसके लिए वो सदा आभारी रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- खीरू महतो के राज्यसभा सांसद बनने के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह, ढोल नगाड़े के साथ रांची एयरपोर्ट पर किया स्वागत

राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद खीरू महतो शनिवार को रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर जेडीयू कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सभी विधायकों ने उनके ऊपर भरोसा जताया है यह निश्चित रूप से झारखंड जेडीयू को मजबूत बनाएगा. वहीं जदयू कार्यकर्ताओं ने विधानसभा सभागार में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया है. जहां पर नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद को 51 किलो की माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया.

नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद खीरू महतो

राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद झारखंड जेडीयू अध्यक्ष खीरू महतो ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो जिम्मेदारी दी है, उस जिम्मेदारी को वह पूरी शिद्दत के साथ निभाएंगे. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में झारखंड में जेडीयू को मजबूत करने का काम करेंगे. वहीं कार्यकर्ताओं ने भी नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद का अभिनंदन किया और उनका स्वागत किया. उन्होंने बताया कि झारखंड जेडीयू के लिए यह एक खास अवसर है.

बिहार से राज्यसभा की पांच सीटों के लिए निर्वाचन का कार्य शुक्रवार को संपन्न हुआ. राज्यसभा के लिए सभी पांच प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए. सभी उम्मीदवार शुक्रवार दोपहर बिहार विधानसभा पहुंच कर राज्यसभा के निर्वाची पदाधिकारी से प्रमाण-पत्र हासिल किया. जीत का प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए जेडीयू प्रत्याशी सह झारखंड जेडीयू अध्यक्ष खीरू महतो भी पहुंचे थे. राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने पर खीरू महतो ने एक अणे मार्ग पहुंच कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details