रांची:झारखंड में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार, 17 जून को एक बार फिर राज्य में बड़ी संख्या में कोरोना के नए केस मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार 5081 सैंपल की जांच में 15 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. हालंकि इस दौरान 9 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. जिसके बाद झारखंड में कोरोना एक्टिव केस की संख्या (Active Corona Cases in Jharkhand) 82 हो गई है.
इसे भी पढ़ें:झारखंड में फिर कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, एक महीने में ढाई गुणा से ज्यादा मिले केस
किस जिले में कितने एक्टिव केस: शुक्रवार, 17 जून को सबसे ज्यादा यानी 9 नए संक्रमित अकेले रांची से ही मिले हैं, जबकि पूर्वी सिंहभूम में 2 और बोकारो, सिमडेगा, लातेहार और कोडरमा में 1-1 नया कोराना केस मिला है. वहीं शुक्रवार को कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों में रांची के 5, पूर्वी सिंहभूम के 2 और देवघर व पश्चिमी सिंहभूम में 1-1 लोग शामिल हैं. राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 82 है. अभी रांची में 46, देवघर में 12, पूर्वी सिंहभूम में 8, बोकारो में 5, पलामू, जामताड़ा, कोडरमा और लातेहार में 2-2, और हजारीबाग, सिमडेगा और लोहरदगा में 1-1 संक्रमित मरीज हैं.
राज्य में अब तक हुए कोरोना टेस्ट: झारखंड में अभी तक 2 करोड़ 20 लाख 87 हजार 451 सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए गए हैं, जिसमें 2 करोड़ 20 लाख 85 हजार 700 सैंपल की जांच हुई है. अब तक हुई जांच में 4 लाख 35 हजार 488 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से 4 लाख 30 हजार 87 कोरोना संक्रमित रिकवर हो गए. वहीं इस जानलेवा वायरस से अब तक 5319 लोगों की मौत (Death due to corona in Jharkhand) हुई है.
कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड:कोरोना इंडिकेटर्स के अनुसार झारखंड में 7 डेज डबलिंग 31533 से घटकर 27439 दिनों का हो गया है. वहीं, झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate in Jharkhand) 98.77 फीसदी और मोर्टेलिटी रेट 1.22 फीसदी बना हुआ है. देश में फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना केस चिंता का विषय है.
झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन:राज्य में 12 से 14 वर्ष के कुल 15 लाख 94 हजार बच्चों में 7,93,797 (50%) ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज और 2 लाख 83 हजार 238 (17%) ने दूसरा डोज लिया है. 15-17 वर्ष वाले कुल 23 लाख 98 हजार किशोरों में 14,61,640 (61%) ने पहला और 8 लाख 60 हजार 551 (36%) ने दूसरा डोज ले लिया है. इसी तरह 18 प्लस में 2 करोड़ 10 लाख 46 हजार 83 लोगों में सभी ने पहला और 1 करोड़ 54 लाख 71 हजार 934 (73%) ने वैक्सीन का दूसरा डोज ले लिया है.