झारखंड

jharkhand

Murder in Ranchi: रांची में 8 वर्षीय मासूम की हत्या, घर के पास से हुआ था अपहरण

By

Published : Mar 7, 2023, 1:28 PM IST

रांची में 8 साल के मासूम का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. बीते शुक्रवार की शाम उसके घर के पास से ही बच्चे का अपहरण किया गया था. छानबीन के दौरान मंगलवार को बच्चे का शव बरामद किया गया.

Murder in Ranchi
रांची में 8 वर्षीय शौर्य की हत्या

रांची: राजधानी रांची के एदलहातू से अगवा किए गए 8 वर्षीय मासूम शौर्य की हत्या कर दी गई है. शुक्रवार की शाम मासूम शौर्य अपने घर के बाहर स्थित एक दुकान में बिस्किट खरीदने के लिए गया हुआ था. उसी दौरान एक व्यक्ति ने उसे अगवा कर लिया. मंगलवार को मासूम शौर्य का शव नगड़ी इलाके से बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें:Crime News Hazaribag: हजारीबाग में बच्चे का अपहरण, फिरौती ना मिलने पर चचेरे भाई ने ले ली जान

क्या है पूरा मामला: रांची के एदलहातू के रहने वाले राजू गोप के आठ वर्षीय बेटे शौर्य का शव नगड़ी से बरामद किया गया है. शौर्य के गायब होने के बाद रांची पुलिस ने आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला था. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था कि एक उजले कार में सवार एक युवक ने दुकान से घर लौट रहे शौर्य को अपने पास बुलाया और फिर उसे अपने साथ लेकर चला गया. मामला संज्ञान में आने के बाद रांची पुलिस की कई टीमें राज्य के बाहर छापेमारी कर रही थी, लेकिन जानकारी के अनुसार अपहरण वाले दिन ही शौर्य की हत्या कर नगड़ी के पास फेंक दिया गया था.

किसी नजदीकी का हाथ: मासूम बच्चे का अपहरण जिस तरीके से किया गया था, उसे देखकर यह साफ पता चलता है कि उसका अपहरण करने वाला कोई करीबी ही है. क्योंकि उसके बुलावे पर शौर्य उसके पास गया और काफी देर तक उससे बातचीत भी की. उसके बाद वह उसे लेकर फरार हो गया था.

फिरौती की मांग भी नही हुई थी: पूरे मामले में सबसे खास बात यह है कि बच्चे के अपहरण के बाद परिवार वालों से किसी भी तरह की फिरौती की मांग नहीं की गई थी. मासूम शौर्य के पिता राजू गोप के अनुसार उनका किसी से भी किसी तरह की कोई दुश्मनी नहीं थी. फिर भी उनके बेटे को क्यों अगवा कर मार दिया गया, यह समझ नहीं आ रहा है.

जांच में जुटी पुलिस:मासूम शौर्य के अपहरण कांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए रांची पुलिस की कई टीमें काम कर रही थी, लेकिन अपहरण वाले दिन ही शौर्य की हत्या कर दी गई थी. पुलिस की टीम अब हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि मामले में कुछ सुराग हासिल हुए हैं. उसी आधार पर छापेमारी की जा रही है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details