झारखंड

jharkhand

रांचीः ऑटो पलटने से 8 लोग घायल, गंभीर अवस्था में 2 लोग रिम्स रेफर

By

Published : Apr 25, 2021, 10:40 PM IST

रांची में बेड़ो थाना क्षेत्र के केशा गांव के टिकरा के पास एक ऑटो पलट गया. हादसे में उसमें सवार 8 लोग जख्मी हो गए. गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को रिम्स रेफर कर दिया गया है.

8 people injured as tempo overturns
टेम्पो के पलटने से सवार 8 लोग घायल

रांची: जिला के बेड़ो थाना क्षेत्र के केशा गांव के टिकरा के पास मोड़ से मांडर जाने वाली सड़क पर रविवार की सुबह करीब 10 सवारी ऑटो पलट गई. हादसे में 8 लोग जख्मी हो गए. कचमची कोटा से सभी लोग ऑटो से मांडर जा रहे थे. इसी दौरान बेड़ो केशा टिकरा के पास रफ्तार में होने की वजह से ऑटो पलट गई.

ये भी पढ़ें-गाइडलाइंस का उल्लंघनः एक ऑटो में 20 लोग सवार, पुलिस ने करवाया उठक-बैठक

2 गंभीर रूप से घायल रिम्स रेफर

घायलों में कचमची कोटा गांव निवासी 45 वर्षीय सुखिया देवी और 36 वर्षीय सविता कुमारी पति सनी उरांव समेत 8 लोगों घायल हो गए है. घटना के बाद आसपास के लोगों ने ग्रामीणों के सहयोग से सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस 108 की मदद से इलाज के लिए बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. डॉ. कुसुम लता ने सड़क दुर्घटना में घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल सुखिया देवी और सविता कुमारी को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया, जबकि 6 लोगों का सीएचसी में इलाज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details