झारखंड

jharkhand

JPSC PT EXAM RESULT COTROVERSY: सातवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा संशोधित रिजल्ट निकलेगा, आयोग ने हाई कोर्ट से मांगी अनुमति

By

Published : Feb 11, 2022, 4:29 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 5:26 PM IST

JPSC PT EXAM RESULT COTROVERSY में नया मोड़ आ गया है. झारखंड लोक सेवा आयोग ने झारखंड हाई कोर्ट से सातवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा परिणाम को संशोधित करने की इजाजत मांगी है. पढ़ें पूरा मामला

7th JPSC PT exam result will be revised Jharkhand Public Service Commission sought permission from High Court
7वीं जेपीएससी पीटी परीक्षा रिजल्ट होगा संशोधित

रांचीःविवादित 7th JPSC PT exam result संशोधित होगा. झारखंड लोक सेवा आयोग ने सातवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा परिणाम को संशोधित कर फिर से निकालने के लिए झारखंड हाई कोर्ट से अनुमति मांगी है. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने बताया कि जेपीएससी ने हाईकोर्ट में आवेदन देकर संशोधित रिजल्ट निकालने देने की अनुमति मांगी है. उन्होंने यह भी बताया कि आयोग ने इसके लिए सामान्य श्रेणी के छात्रों का न्यूनतम कटऑफ अंक 260 से घटाकर 248 कर दिया है.

ये भी पढ़ें-JSSC CGL EXAM 2021: 956 पदों पर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी, 18 फरवरी तक लिंक उपलब्ध

प्रथम दृष्टया लगता है कि सामान्य छात्रों को इससे काफी लाभ होगा. इससे पहले झारखंड लोक सेवा आयोग ने कैटेगरी के अनुसार रिजल्ट जारी किया था, जिसे अप्रत्यक्ष रूप से आरक्षण देने जैसा माना जा रहा था. जिसको चुनौती दी गई थी. इस पर जेपीएससी को अपनी भूल समझ में आई और उसके बाद सुनवाई के दौरान जेपीएससी ने मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया. साथ ही अदालत से मामले में जवाब पेश करने के लिए समय की मांग की. इसके बाद आयोग ने संशोधित रिजल्ट के लिए याचिका दायर किया है. मामले की अगली सुनवाई 15 फरवरी को होनी है.

देखें पूरी खबर
इससे पहले 7वीं जेपीएससी पीटी परीक्षा के रिजल्ट को रद्द कर फिर से संशोधित रिजल्ट निकालने की मांग को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में 25 जनवरी को सुनवाई हुई थी. इसमें जेपीएससी पीटी परीक्षा में दिए गए आरक्षण के बिंदु पर सुनवाई थी. इस दौरान जेपीएससी ने तत्काल मुख्य परीक्षा 2 सप्ताह के लिए स्थगित करने की बात कहते हुए अदालत से मामले में जवाब पेश करने के लिए समय लिया था. अदालत ने उन्हें समय देते हुए मामले की अगली सुनवाई 15 फरवरी को तय की थी.बता दें कि 28 जनवरी से जेपीएससी की मुख्य परीक्षा होने वाली थी जिसे स्थगित कर दिया गया था.
Last Updated :Feb 11, 2022, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details