रांची: प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम के 100वां संस्करण को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में ही नहीं, बल्कि आम लोगों में भी खासा उत्साह नजर आया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर रांची के न्यू नगर और दीपा टोली में भी कार्यक्रम की तैयारी की गई थी. जहां सैकड़ों लोग एक साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए पहुंचे थे.
Ranchi News: रांची में पीएम मन की बात कार्यक्रम का 100वां संस्करण जगह-जगह सुना गया, लोगों ने कहा-पीएम की बातें मन से सीधे दिल में उतरती हैं
रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वां संस्करण सुनने के लिए जगह-जगह विशेष व्यवस्था की गई थी. इस दौरान रांची के लोग भी पीएम के ऐतिहासिक कार्यक्रम के गवाह बने. लोगों ने पीएम के कार्यक्रम को प्ररेणादायक बताया.
कार्यक्रम को लोगों ने बताया प्रेरणादायकः प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम सुनने पहुंचे लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात का कार्यक्रम सुनकर निश्चित रूप से उत्साह बढ़ता है. कार्यक्रम में पहुंचे एक युवा ने बताया कि आज की तारीख में जिस प्रकार से लोग बेरोजगारी की वजह से टूट रहे हैं, ऐसे में जब प्रधानमंत्री वोकल फॉर लोकल का उदाहरण देते हैं तो युवाओं में एक उम्मीद जगती है.
युवा पीएम नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानते हैंःवहीं राजधानी के न्यू नगर स्थित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने पहुंचे पूर्व विधायक जीतू चरण राम ने कहा कि आज का कार्यक्रम बेहद खास था. उनके द्वारा कार्यक्रम को लेकर विशेष व्यवस्था कराई गई थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार अपने रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई युवा प्रधानमंत्री को अपना आदर्श मानते हैं.
पीएम की बातें लोगों के मन से सीधे दिल में उतरती हैः वहीं कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे जितेंद्र सिंह और रणधीर रजक ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात लोगों के मन से सीधे दिल में उतरती है. इसलिए कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की कोशिश होती है कि मन की बात को लोग ध्यान से सुनें, ताकि लोगों के जीवन में भी सुधार हो सके.