झारखंड

jharkhand

नलकारी नदी में डूबने से युवक की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

By

Published : Apr 17, 2022, 5:14 PM IST

Updated : Apr 17, 2022, 5:33 PM IST

रामगढ़ के नलकारी नदी में डूबने से युवक की मौत हो गयी. भुरकुंडा थाना क्षेत्र नलकारी नदी में नहाने के दौरान हादसा हुआ है. युवक के डूबने पर दोस्त और ग्रामीण अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

youth-died-due-to-drowning-in-nalkari-river-of-ramgarh
रामगढ़

रामगढ़: भुरकुंडा थाना क्षेत्र नलकारी नदी में नहाने के दौरान हादसा हुआ है. नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक का नाम साहिल अंसारी है और वो पतरातू डीजल कॉलोनी पानी टंकी के पास का रहने वाला है.

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

जानकारी के अनुसार साहिल अंसारी अपने दो भाई शहजाद और मिस्टू सहित दो अन्य दोस्तों के साथ नलकारी नदी में गाड़ी धोने आया था. भुरकुंडा-सौंदाडीह के नलकारी पुल के पास उसके भाई गाड़ी धोने लगे और साहिल अपने दो दोस्तों के साथ नदी के झरने के पास नहाने चला गया. इसी दौरान साहिल का पैर फिसल गया और नदी में गहरे पानी में डूब गया. आनन-फानन में उसके दोस्तों और आसपास के लोगों ने उसे निकाला और भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया.

देखें वीडियो

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार वाले मौके पर पहुंचे. साहिल की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर काफी बुरा हाल हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद भुरकुंडा पुलिस भी अस्पताल पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम हाउस भेजने की तैयारी कर रही है. रामगढ़ के नलकारी नदी में डूबने से युवक की मौत हो गयी. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि साहिल अंसारी अपने दोस्तों के साथ भुरकुंडा थाना के नलकारी नदी में नहाने गया. यहां नहाने के दौरान हादसा हुआ और साहिल नामक युवक नदी में डूब गया.

Last Updated : Apr 17, 2022, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details