झारखंड

jharkhand

रामगढ़ में पीडीएस डीलर को कालाबाजारी करते ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा, मामला दर्ज

By

Published : Aug 15, 2022, 5:25 PM IST

Updated : Aug 15, 2022, 5:35 PM IST

रामगढ़ के हुहुवा गांव में एक pds dealer अनाज की कालाबाजारी करते ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. लोगों ने की सूचना पर प्रशासनिक अधिकार मौके पर पहुंचे. अनाज को जब्त करके पीडीएस डीलर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

PDS dealer in Ramgarh
PDS dealer in Ramgarh

रामगढ़ः गरीबों के निवाले को जन वितरण प्रणाली के दुकानदार(pds dealer) कैसे बेच देते हैं, इसका जीता जागता उदाहरण रामगढ़ थाना क्षेत्र(Ramgarh police station area) के कोठार पंचायत के हुहुवा गाव में देखने को मिला. जन वितरण प्रणाली के दुकानदार (pds dealer) रंजीत साव द्वारा ग्रामीणों को अनाज बांटने के बजाय सरकारी बोरे से चावल को प्लास्टिक के बोरे में भर कर ऑटो से बेचने जा रहे लोगों को ग्रामीणों ने गांव में रोक दिया और इसकी सूचना जिले के वरीय अधिकारियों को दी.

ग्रामीणों से सूचना मिलने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो को जब्त कर रामगढ़ थाने ले आई. रामगढ़ थाने में जिला प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजशेखर ने सरकारी अनाज की कालाबाजारी करने वाले जन वितरण प्रणाली के दुकानदार(pds dealer) रंजीत साव पर मामला दर्ज कराया. पूरे मामले को मैनेज करने का प्रयास दुकानदार द्वारा काफी किया गया, लेकिन ग्रामीणों के विरोध और अधिकारियों के दबाव के कारण दुकानदार की एक न चली और दुकानदार और ऑटो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए.

देखें पूरी खबर

ग्रामीणों ने बताया कि लगातार जन वितरण प्रणाली के दुकानदार (pds dealer)द्वारा जरूरतमंदों को राशन न देकर उसकी कालाबाजारी की जा रही थी. जब भी कोई उससे राशन मांगने जाता तो वह स्पष्ट तौर पर मना कर देता. साथ ही साथ धमकी भी देता था कि नाम राशन कार्ड से कटवा देगा. जिससे ग्रामीण काफी गुस्से में दिख रहे थे और इसका असर यह हुआ कि कालाबाजारी करने के दौरान ग्रामीणों ने पीडीएस के चावल भरे ऑटो को रोक लिया और वरीय पदाधिकारी को सूचना दी. जिसके बाद पूरी कार्रवाई की गई है.

Last Updated :Aug 15, 2022, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details