झारखंड

jharkhand

अब ट्रेन लोगों को वोटिंग के लिए करेगी जागरूक

By

Published : Apr 25, 2019, 10:38 AM IST

लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक से मतदान करने के लिए जिला प्रशासन कई तरह के कार्यक्रम चला रहा है. बरकाना रेलवे स्टेशन से बरकाकाना-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन को मतदाता जागरूकता के लिए हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया.

यात्रियों को जिला प्रशासन कर रहा जागरूक

रामगढ़: लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन स्वीप के तहत कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर बरकाकाना-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन को मतदाता जागरूकता के लिए हरी झंडी ट्रेन को रवाना किया गया.

यात्रियों को जिला प्रशासन कर रहा जागरूक

लोकसभा चुनाव को लेकर रामगढ़ जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग द्वारा तरह-तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. ताकि लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इसी कड़ी में बरकाकाना रेलवे स्टेशन से बरकाकाना बरवाडीह-गोमो पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों को जागरूक किया गया और पूरी ट्रेन में बैनर पोस्टर लगाए गए. ताकि लोग अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें.

जिले के उपायुक्त से निर्वाचित पदाधिकारी बी राजेश्वरी ने स्टेशन परिसर और ट्रेन की बोगियों में लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया और उनके साथ अगल-बगल के लोगों को भी वोट देने की अपील की.

उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है और यह अपील की जा रही है कि लोग अपने मत का प्रयोग जरूर करें और मत का प्रतिशत बढ़ाए. उन्हें विश्वास है कि इस बार पिछले बार के मुकाबले दस पर्सेंट मत बढ़ने की उम्मीद है.

Intro:लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन स्वीप के तहत कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है इसी क्रम में आज बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर बरकाकाना बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन को मतदाता जागरूकता के लिए हरी झंडी ट्रेन को रवाना किया गया ।


Body:लोकसभा चुनाव में रामगढ़ जिले में मतदान का प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन वह निर्वाचन आयोग द्वारा तरह तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । ताकि लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इसी कड़ी में आज बरकाकाना रेलवे स्टेशन से बरकाकाना बरवाडीह गोमो पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों को जागरूक किया गया साथ ही साथ पूरी ट्रेन में बैनर पोस्टर लगाए गए ताकि लोग अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें जिले के उपायुक्त से निर्वाचित पदाधिकारी राजेश्वरी बि स्टेशन परिसर व ट्रेन की बोगियों में लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया और उनके साथ अगल बगल के लोग और परिवारजनों को भी वोट देने की अपील की । ताकि एक अच्छे राष्ट्र निर्माण में मताधिकार का प्रयोग किया जा सके । उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है और यह अपील की जा रही है कि लोग अपने मत का प्रयोग जरूर करें । और मत का प्रतिशत बढ़ है उन्हें विश्वास है कि इस बार पिछले बार के मुकाबले दस पर्सेंट मत बढ़ने की उम्मीद है। बाइट राजेश्वरी बी डीसी रामगढ़ इस दौरान बरकाकाना के डिविजनल ट्रैफिक मैनेजर ने कहा कि रेलवे और जिला प्रशासन मिलकर यह मुहिम चला रहा है ताकि लोग घरों से निकलकर मतदान केंद्रों में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें बाइट डीटीएम बरकाकाना


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details