झारखंड

jharkhand

रामगढ़ जिला बार एसोसिएशन का चुनाव परिणाम जारी, आनंद अग्रवाल ने लगाई जीत की हैट्रिक

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 17, 2023, 4:02 PM IST

Ramgarh District Bar Association election result.रामगढ़ अधिवक्ता संघ चुनाव का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिसमें अधिवक्ता आनंद अग्रवाल ने जीत की हैट्रिक लगाई है. आनंद तीसरी बार अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए हैं. विस्तार से चुनाव का रिजल्ट जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

http://10.10.50.75//jharkhand/16-December-2023/jh-ram-02a-adhiwkta-chunaw-jh10008_16122023232911_1612f_1702749551_914.jpg
Ramgarh District Bar Association Election Result

रामगढ़ः जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है. जिसमें तीसरी बार अधिवक्ता आनंद अग्रवाल अध्यक्ष बने हैं. उन्हें कुल 273 मत मिले हैं. बताते चलें कि रामगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव में कुल 387 मत पड़े थे. शनिवार देर रात मतों की गिनती समाप्त हुई. इसके बाद अधिवक्ता संघ चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया.

उपाध्यक्ष बने ऋषि कुमारः वहीं रामगढ़ अधिवक्ता संघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद के लिए ऋषि कुमार निर्वाचित हुए हैं. ऋषि को कुल 182 मत मिले हैं. वहीं सचिव पद पर सीताराम ने जीत दर्ज की है. सीताराम को कुल 139 वोट मिले हैं. वहीं संयुक्त सचिव शंभु नाथ प्रसाद बने हैं. शंभु को 171 मत मिले हैं. चुनाव में कोषाध्यक्ष पद पर हरख नाथ महतो निर्वाचित हुए हैं. हरख को 200 मत मिले हैं. वहीं सह कोषाध्यक्ष पद के विजय उम्मीदवार विकेश रंजन को 189 मत मिले हैं. वहीं कार्यकारणी सदस्य में नौ प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.

कार्यकारिणी सदस्य के रूप में विजयी प्रत्याशी

  • सुबोध पांडेय को 198 मत मिले
  • द्वारिका प्रसाद को 178 मत मिले
  • राजेन्द्र महतो को 161 मत मिले
  • राजू कुमार को 160 मत मिले
  • जगत महतो को 151 मत मिले
  • मीनू कुमारी को 147 मत मिले
  • मदन शर्मा को 135 मत मिले
  • योगेश चंद्र महतो को 130 मत मिले
  • टिकेंद्र कुमार महतो को 121 मत मिले

जीत के बाद मनाया गया जश्नःरामगढ़ जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव परिणाम जारी होते ही विजयी प्रत्याशियों में खुशी की लहर दौड़ गई. संघ के सदस्यों ने फूल माला पहनाकर विजेता प्रत्याशियों का स्वागत किया. इस दौरान जमकर अबीर-गुलाल उड़ाए गए. वहीं विजेता प्रत्याशियों को बधाई देने का तांता लगा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details