झारखंड

jharkhand

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022ः रामगढ़ में 1748 पदों के लिए साढ़े पांच लाख मतदाता करेंगे मतदान, आचार संहिता लागू

By

Published : Apr 10, 2022, 6:00 PM IST

त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 को लेकर रामगढ़ जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि रामगढ़ में 1748 पदों के लिए चुनाव होगा.

Ramgarh DC press conference on Three-tier Panchayat Election 2022
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022

रामगढ़:त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 को लेकर रविवार को रामगढ़ की निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस वार्ता हुई. इस दौरान रामगढ़ जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने बताया कि शनिवार शाम राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसी के साथ पूरे राज्य में नगर परिषद क्षेत्रों एवं छावनी क्षेत्रों को छोड़कर आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह: 13 प्रखंडों में चार चरण में होगा मतदान, 15 लाख मतदाता करेंगे 5296 पंचायत प्रतिनिधियों का चयन

निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन चार चरणों में होगा, जिसमें रामगढ़ जिले में प्रथम, तृतीय एवं चतुर्थ चरण में मतदान होगा. प्रथम चरण में 14 मई को दुलमी, चितरपुर एवं गोला, तीसरे चरण में 24 मई को पतरातू एवं रामगढ़ तथा चौथे चरण में 27 मई को मांडू प्रखंड में मतदान होगा. प्रथम चरण की मतगणना 17 मई एवं तृतीय एवं चतुर्थ चरण की मतगणना 31 मई को संपन्न होगी. वर्तमान में आपदा प्रबंधन प्राधिकार के दिशानिर्देशों के अनुसार पूरे जिले में धारा 144 लागू है. चुनाव के मद्देनजर इसे और भी विस्तृत रूप से अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा. शैडो एरिया के रूप में पतरातू प्रखंड के कुल 10 मतदान केंद्रों की पहचान की गई है एवं वहां नेटवर्क की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई की जा रही है.

देखें उपायुक्त ने क्या कहा
निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने बताया कि रामगढ़ जिला अंतर्गत कुल 797 भवनों में 1461 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें दुलमी प्रखंड में 129, चितरपुर में 142, गोला में 294, पतरातू में 430, रामगढ़ में 40 एवं मांडू प्रखंड में 426 मतदान केंद्र शामिल हैं. 1461 में 416 मतदान केंद्र सामान्य श्रेणी के हैं, जबकि 710 संवेदनशील एवं 335 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं. उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 में रामगढ़ जिले के कुल 550465 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 288654 पुरुष एवं 261811 महिलाएं होंगी. त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के तहत रामगढ़ जिला अंतर्गत कुल 1748 पदों पर चुनाव होगा, जिसमें 15 जिला परिषद, 125 मुखिया, 147 पंचायत समिति एवं 1461 ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव होगा. चुनाव के दौरान सदस्य ग्राम पंचायत के पद के लिए व्यय की अधिकतम सीमा 14000 रुपये, ग्राम पंचायत के मुखिया के लिए 85000 रुपये, सदस्य पंचायत समिति के लिए 71000 रुपये एवं सदस्य जिला परिषद के लिए 214000 रुपये निर्धारित है.14 कोषांगों का गठनः चुनाव के सफल आयोजन के लिए 14 कोषांगों का गठन कर वरीय पदाधिकारियों एवं अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. चुनाव के लिए एवं मतगणना केंद्र रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में बनाया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर आधारभूत न्यूनतम सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, निशक्त मतदाताओं के लिए रैंप एवं क्लस्टर सेंटर पर प्रकाश आदि व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details