झारखंड

jharkhand

झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने ली महिला की जान, डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 12, 2023, 4:46 PM IST

पलामू में झोला छाप की डॉक्टर की लापरवाही ने एक महिला की मौत हो गई है. परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. Death due to negligence of doctor.

Woman dies due to negligence of quack doctor
Woman dies due to negligence of quack doctor

पलामू: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक महिला की जान चली गई है. घटना के बाद आरोपी डॉक्टर फरार हो गया है जबकि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पूरा मामला पलामू के पाटन थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें-इंजेक्शन लगाने के बाद बच्ची की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, हिरासत में डॉक्टर

दरअसल, पलामू के पाटन थाना क्षेत्र की रहने वाली सरतिया देवी नामक महिला को मंगलवार के दिन प्रसव पीड़ा के बाद पाटन के सगुना स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया गया था. महिला ने ऑपरेशन के बाद एक बच्चे को जन्म दिया था. बच्चे को जन्म देने के बाद महिला होश में नहीं आई थी. जबकि महिला का ब्लीडिंग जारी था. महिला के परिजनों को डॉक्टर ने दोबारा ऑपरेशन करने की सलाह दी.

बुधवार को महिला महिला का दोबारा ऑपरेशन किया गया. लेकिन महिला होश में नहीं आई. निजी क्लिनिक से महिला को डालटनगंज एक निजी क्लिनिक में रेफर किया गया. बाद में महिला को इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स ले जाने के क्रम में महिला की मौत हो गई.

घटना के बाद नाराज परिजनों ने पूरे मामले में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. पाटन थाना प्रभारी गुलशन गौरव ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज किया गया है. पूरे मामले में आगे की छानबीन की जा रही है. मृतक महिला के शव का मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम किया गया. घटना के बाद निजी क्लिनिक के डॉक्टर और कर्मी फरार हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details