झारखंड

jharkhand

16 घंटे तक कॉल और एक खतरनाक साजिश, जानिए क्या था वो षडयंत्र

By

Published : Jun 21, 2022, 8:05 PM IST

16 घंटे यानी करीब एक हजार मिनट और ना जाने कितने सेकेंड्स, इतनी लंबी बातचीत और एक खतरनाक साजिश. फोन कॉल से एक-एक डिटेल लिया, उसके बाद शुरू किया ऑपरेशन. एक ऐसा खतरनाक और जानलेवा कदम, जिसे सुनकर और देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. जानिए, शातिर बीवी की क्या थी वो खतरनाक साजिश.

wife-talk-to-lover-on-phone-for-16-hours-before-cutting-off-husband-private-part-in-palamu
पलामू

पलामूः इश्क के बारे में मशहूर शायर मिर्जा गालिब ने क्या खूब कहा कि, इक आग का दरिया है डूबकर जाना है. प्यार जब परवान चढ़ता है तो इंसान उसकी चाह में आखिर क्या कुछ नहीं कर जाता है. उसे फर्क नहीं पड़ता कि क्या जायज है और क्या नाजायज. इसी नैतिक और अनैतिकता से पार पाने के लिए एक महिला ने रच डाली एक खौफनाक साजिश, वो भी अपने शौहर के खिलाफ. एक ऐसा खतरनाक कदम, जिसके बारे में सोचना और उसपर अमल करना शायद ही किसी के बस की बात हो. लेकिन इस शातिर बीवी ने ऐसा कुछ किया जिसने पति-पत्नी जैसे पाक रिश्ते पर कालिख पोत दी है.

इसे भी पढ़ें- इंजेक्शन देकर पत्नी ने काटा पति का प्राइवेट पार्ट, प्रेमी के बहकावे में आकर उठाया जानलेवा कदम

एक साल पहले पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सुनील भुइंया की शादी गढ़वा के रंका के चुटरू गांव की मनिता देवी से हुआ. कुछ वक्त तो सब कुछ ठीक गुजरा. लेकिन पत्नी के मन में कहीं पुराना प्यार हिलोरें मार रहा था. शायद मन ही मन कुछ पक रहा था. कुछ ऐसा और जघन्य लेकिन इससे पार कैसे पाया जाए. इसके लिए शायद हिम्मत नहीं मिल रही थी. आखिर उस दिन एक कॉल आया शायद वो फैसले का ही दिन था. बात होते-होते लंबी होती चली गयी. मोबाइल फोन पर 16 घंटे तक मनिता देवी अपने प्रेमी सत्येंद्र रवि से बात करती रही और एक खौफनाक साजिश का तानाबाना बुना जाने लगा.

दरवाजे पर पति की दस्तक हो चुकी थी लेकिन मनिता देवी अब भी कॉल पर थी. रविवार की रात सुनील भुइयां छत्तीसगढ़ से एक शादी से लौटा और थककर सोने की कोशिश में था. लेकिन उसकी पत्नी मनिता के मन में कुछ और ही चल रहा था. इठलाती और बलखाती हुई मनिता अपने पति को मनाने लगी. इसके लिए वो उसे आंगन में मौजूद पलाश के पेड़ तक ले गयी. काफी मनाने के बाद पत्नी ने मुस्कुराते हुए पति को दवा लेने के लिए मनाया. आखिरकार पत्नी की मुस्कान और तेज हो गयी जब सुनील वहीं पर बेहोश और निढाल हो गया. अब तक मनिता फोन पर अपने प्रेमी सत्येंद्र रवि फोन के डायरेक्शन पर ही चल रही थी. इसके बाद जैसा डायरेक्शन मिलने लगा वैसा काम करती गयी. मनिता अपने पति को आंगन के चारपाई तक ले गयी. इसके बाद शुरू किया अपना घिनौना और असली खेल.

मनिता देवी इंजेक्शन लेकर आई और अपने पति के जांझों को सुन्न करने के लिए वहां सुई लगाई. अब मनिता देवी के इरादे और दूसरी तरफ फोन पर उसके प्रेमी की मंशा साफ हो चुकी थी. बस फिर क्या था हाथों में लिए ब्लेड से मनिता देवी ने अपने पति का प्राइवेट पार्ट काटा (cutting off husband private part) और शरीर से अलग कर दिया. इसके आननफानन में उसने घर के पास की झाड़ियों में शरीर के अंग को फेंक दिया. अपने इरादों में तो मनिता देवी कामयाब हो गयी. लेकिन कानून का नजरों से वो बच ना सकी. सीडीआर और जांच में मनिता देवी का काला सच सबके सामने आ गया.

मनिता देवी मंगलवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर ली गयी है. रामगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि प्रभात रंजन राय ने सीडीआर से मनिता देवी और उसके प्रेमी सत्येंद्र रवि की 16 घंटे की बातचीत दर्ज है और कांड के वक्त भी वो फोन पर ही डायरेक्शन दे रहा था. इसके अलावा मौके से ब्लेड, सिरिंज, इंजेक्शन का वाइल, दवा बरामद किया गया. इन तमाम सबूतों और सुनील भुइयां के बयान के बाद मनिता को अपनी करतूतों के लिए सलाखों के पीछे पहुंच गयी है. लेकिन नाजायज रिश्ते में अपने प्यार को पाने के लिए समाज और इंसानियत की इंतहा पार कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details