झारखंड

jharkhand

Jharkhand News: राजकीय बंशीधर महोत्सव में शिरकत करेंगे केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पलामू सांसद ने किया था आमंत्रित

By

Published : Mar 29, 2023, 9:35 PM IST

राजकीय बंशीधर महोत्सव में इस वर्ष केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शिरकत करेंगे. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम के आमंत्रण पर केंद्रीय मंत्री गढ़वा पहुंचेंगे. वहीं महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है

http://10.10.50.75//jharkhand/29-March-2023/jh-pal-04-banshidhar-mahotsav-pkg-7203481_29032023200044_2903f_1680100244_957.jpg
Banshidhar Mahotsav Garhwa

पलामू: पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को बंशीधर महोत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है. पलामू सांसद के आमंत्रण को केंद्रीय मंत्री ने स्वीकार लिया है. गढ़वा के श्री बंशीधर नगर में आठ और नौ अप्रैल को बंशीधर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. बताते चलें कि सरकार ने बंशीधर महोत्सव को राजकीय महोत्सव घोषित कर दिया है. कोविड-19 के कारण पिछले चार वर्षों से बंशीधर महोत्सव का आयोजन नहीं किया गया था.

ये भी पढे़ं-लोकसभा में उठा पलामू संसदीय क्षेत्र में हाथियों के प्रकोप का मामला, सांसद ने कहा मुआवजा राशि मिलने में होती है विलंब

आठ और नौ अप्रैल को बंशीधर महोत्सव का होगा आयोजनः जानकारी के अनुसार इस वर्ष आठ और नौ अप्रैल को बंशीधर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कई राजनीतिक हस्तियां भाग लेंगे. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम के आमंत्रण पर केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति मंत्रालय के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बंशीधर महोत्सव में भाग लेने के लिए आठ अप्रैल को गढ़वा पहुंचेंगे.

32 मन सोने से निर्मित है भगवान कृष्ण की प्रतिमाःबताते चलें कि श्री बंशीधर नगर ऐतिहासिक है. जहां 32 मन सोने की भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित है. श्री बंशीधर नगर पहले नगर उंटारी के नाम से जाना जाता था. भगवान श्री कृष्ण के नाम पर इलाके को बंशीधर नगर नाम दिया गया है. यह इलाका गेटवे ऑफ छोटानागपुर के नाम से भी जाना जाता है. इसकी सीमा बिहार के रोहतास उत्तर प्रदेश के सोनभद्र और छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से लगा हुआ है. झारखंड की राजधानी रांची से करीब 245 किलोमीटर दूर श्री बंशीधर नगर मौजूद है. जबकि गढ़वा मुख्यालय से इसकी दूरी 40 किलोमीटर है.

फाल्गुन माह में श्री बंशीधर नगर में मेला का आयोजन किया जाता हैः फाल्गुन महीने में प्रत्येक वर्ष इलाके में बड़ा मेला का आयोजन होता है. वर्ष 2017 से श्री बंशीधर नगर में महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसे राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया गया है. बंशीधर नगर में स्थापित भगवान श्री कृष्ण और राधा की प्रतिमा ऐतिहासिक है. भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा शुद्ध 32 मन सोना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details