झारखंड

jharkhand

Palamu Crime News: लड़की को फ्लाईओवर से नीचे फेंका, दुष्कर्म की आशंका

By

Published : May 26, 2023, 9:19 PM IST

पलामू में एक लड़की को फ्लाईओवर से नीचे फेंका गया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस घटना को लेकर युवती के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है. ये पूरा मामला छतरपुर थाना क्षेत्र का है.

unidentified-people-threw-girl-down-from-flyover-in-palamu
डिजाइन इमेज

पलामूः जिला में एक लड़की को फ्लाईओवर से नीचे फेंका गया है, आशंका जताई जा रही है कि लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया है. लड़की को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है. पूरी घटना पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र की है.

इसे भी पढ़ें- बोकारो में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि छतरपुर थाना इलाके में शुक्रवार दोपहर बाद एक ऑटो से कुछ लोग पहुंचे और एक लड़की को फ्लाईओवर से नीचे फेंक दिया. हालांकि इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने देख लिया और शोर मचाया. ग्रामीणों का आता देख ऑटो पर सवार लोग लड़की को हड़बड़ी में फ्लाईओवर से नीचे गिरा दिया था. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी छतरपुर थाना को दी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया. यहां से लड़की को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. छतरपुर महिला थाना प्रभारी सोनी कुमारी की निगरानी में अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. मेडिकल और एफएसएल जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं. लड़की छतरपुर थाना इलाके की रहने वाली है, होश में आने के बाद दुष्कर्म के सवाल पर लड़की कभी हां में जवाब दे रही कभी ना में जवाब दे रही है. लड़की की उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है.

इस मामले को लेकर छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है, लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. लड़की के पूरी तरह से होश में आने पर उसके बयान के बाद ही पता चल पाएगा कि क्या घटना हुई है. पुलिस मामले में सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से भी ऑटो सवार लोगों का पहचान करने की कोशिश कर रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details