झारखंड

jharkhand

पलामू में फल-फूल रहा है शराब का अवैध कारोबार, ब्रांडेड बोतलों में भर कर बेची जा रही नकली वाइन

By

Published : Aug 10, 2022, 3:26 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 3:37 PM IST

पलामू में धड़ल्ले से नकली शराब(SUBSTANDARD WINE) का कारोबार चल रहा है. दूसरे राज्यों से सस्ती शराब(SUBSTANDARD WINE) लाकर यहां बोतलों में भरकर उसे ब्रांडेड शराब बनाकर बेचा जा रहा है. पुलिस लगातार इसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

SUBSTANDARD WINE
SUBSTANDARD WINE

पलामूः अगर आप शराब के शौकीन हैं और होटल या अन्य जगहों से शराब खरीद रहे हैं तो सावधान हो जाए. नकली शराब के कारोबारी अरुणाचल और हरियाणा के शराब से नकली ब्रांडेड शराब(SUBSTANDARD WINE) तैयार कर रहे हैं. ब्रांडेड नकली शराब को जिले के ग्रामीण समेत बिहार के इलाके में खपाया जा रहा है. जून के दूसरे सप्ताह में पलामू उत्पाद विभाग (Palamu Excise Department) ने पाटन थाना क्षेत्र के सिरमा गांव में छापेमारी की थी,इस छापेमारी में बड़े पैमाने पर नकली शराब बरामद हुई.

उत्पाद विभाग Palamu (Excise Department) ने कार्रवाई में पाया था कि अरुणाचल प्रदेश के शराब से नकली ब्रांडेड शराब (SUBSTANDARD WINE) तैयार किया जा रहा था. हाल के दिनों में पलामू के पास थाना क्षेत्र में भी इसी तरह के नेटवर्क का खुलासा हुआ है. उत्पाद अधीक्षक विमला लकड़ा ने बताया कि मामले में कार्रवाई के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है. जहां से भी इस तरह की सूचना मिलती है उत्पाद विभाग की टीम कार्रवाई करते हुए पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करती है. उन्होंने बताया कि विभाग इस तरह के मामलों को लेकर अलर्ट है.

देखें पूरी खबर
नकली शराब को पलामू समेत कई इलाकों में भेजा जाता हैः पलामू में बिहार से सटे हुए इलाकों में नकली शराब (SUBSTANDARD WINE) बनाने का एक बड़ा नेटवर्क फैला हुआ है. यह नेटवर्क बाहर के राज्यों से देसी शराब को खरीद कर ब्रांडेड नकली तैयार शराब तैयार करता है. नकली शराब के कारोबारी नकली शराब को होटल, ढाबा और अन्य दुकानों में बेचते हैं. जानकारी के अनुसार एक बोतल की लागत 50 से 60 रुपये होती है. जबकि इसे बाजारों में ब्रांडेड बोतलों की कीमत के अनुसार बेची जाती है.पलामू उत्पाद विभाग(Palamu Excise Department) ने कार्रवाई के दौरान बड़े पैमाने पर ब्रांडेड शराब के रेट्रो को भी पकड़ा था. नकली शराब के कारोबारी इतने शातिर है कि झारखंड सरकार के मार्का को भी तैयार कर लेते. पलामू उत्पाद विभाग ने मामले में कार्रवाई के लिए पांकी, पाटन, मनातू हरिहरगंज, छतरपुर और हुसैनाबाद के इलाकों में स्पेशल टीम को तैनात किया है.
Last Updated : Aug 10, 2022, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details