झारखंड

jharkhand

NPU कर्मियों की हड़ताल जारी, दूसरे संगठनों का भी मिला साथ

By

Published : Feb 4, 2021, 4:29 PM IST

पलामू के हड़ताली नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी के कर्मियों के समर्थन में कॉलेजों के कर्मचारी संगठन भी उतर गए है. सभी कर्मचारी संगठनों ने संयुक्त रूप से यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन के समक्ष प्रदर्शन किया.

staff of colleges landed in support of striking npu personnel in palamu
NPU कर्मियों का हड़ताल जारी

पलामूःजिले के हड़ताली नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी के कर्मियों के समर्थन में कॉलेजों के कर्मचारी संगठन भी उतर गए हैं. सभी कर्मचारी संगठनों ने संयुक्त रूप से यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन के समक्ष प्रदर्शन किया. वहीं एनपीयू में 21 थर्ड और फोर्थ ग्रेड के कर्मचारी सेवा को समांजन और स्थाई करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है. साथ ही कर्मचारी संगठनों ने कहा कि उनकी मांगों को नहीं माना जाता है, तो वे लोग भी हड़ताल पर चले जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट से नहीं हुई मनु पाहन की मौत, जांच के बाद होगा स्पष्ट: सिविल सर्जन


बता दें कि 2009 में एनपीयू की स्थापना हुई थी. इस दौरान 21 कर्मियों को नौकरी दी गई थी. हाई कोर्ट के निर्देश के बाद गठित कमिटी ने सभी की सेवा को स्थाई करने और समायोजन करने की अनुशंसा की. वहीं मामले में अब यूनिवर्सिटी समायोजन के लिए सरकार को लिखने की बात बोल रहा है. कर्मियों का कहना है कि यूनिवर्सिटी स्तर से ही उनकी सेवा स्थाई की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details