झारखंड

jharkhand

पांकी हिंसा में पीड़ित परिवारों से मिले रघुवर दास, कहा- बिरसा की धरती को नहीं बनने देंगे इस्लामिक स्टेट

By

Published : Apr 2, 2023, 7:12 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास रविवार को पांकी में हुए हिंसा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिरसा की धरती को नहीं बनने देंगे इस्लामिक स्टेट.

BJP National Vice President Raghubar Das
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास

सभा को संबोधित करते भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास

पलामू:भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास रविवार को पांकी पहुंचे थे. इस दौरन उन्होंने कहा कि आखिर त्योहारों पर ही दंगे क्यों हो रहे हैं? चाहे पांकी हो या दिल्ली या बिहार का सासाराम या फिर पश्चिम बंगाल का हावड़ा हो. ये सभी दंगे सोची समझी साजिश है. दरसल रघुवर दास 15 फरवरी को महाशिवरात्रि के दौरान हुए पलामू के पांकी में हुए हिंसा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. उनकी समस्याएं भी सुनी.

ये भी पढ़ेंःRaghubar Das Challenged CM: रघुवर दास ने हेमंत सरकार को ललकारा, कहा- हिम्मत है तो कल ही लागू करिए 1932 खतियान और 27% ओबीसी आरक्षण

इस्लामिक स्टेट नहीं बनने देंगे:रघुवर दास ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बिरसा मुंडा और नीलाम्बर पीताम्बर की धरती है, इसे इस्लामिक स्टेट नहीं बनने देंगे. आने वाले समय मे सभी को एकजुट होना होगा. उन्होंने कहा कि जेल जाने से डरना नहीं है. जिस तरह से यह हमले हो रहे हैं, यह साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं. जब से झारखंड की सरकार बनी है, तबसे तुष्टीकरण की नीति अपना रही है. रघुवर दास ने कहा कि जात-पात भूलकर सबको एकजुट होना होगा.

हिंदी हटाने में तुष्टीकरण की राजनीति:इस दौरान आम लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अभी रामनवमी के दौरान कई इलाकों में दंगे हो रहे हैं. अन्य पर्व त्योहार में भी हिंसा हो रही है. यह हिंसा सामान्य नहीं है, बल्कि एक सोची समझी साजिश है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे विदेशी ताकत है. विदेशी ताकतों के साथ कांग्रेस, राजद और वामपंथी राजनीतिक दल भी हैं. झारखंड में जानबूझ कर भाषा विवाद को खड़ा किया और हिंदी को हटा दिया गया. इसमें भी तुष्टीकरण की राजनीति थी.

न्याय नहीं मिली तो घेरेंगे डीसी को:रघुवर दास ने पाकी हिंसा के मामले में कहा कि 15 दिनों में लोगों को न्याय नहीं मिला तो वे दोबारा पांकी आएंगे. अगली बार सभा करने के लिए नहीं बल्कि डीसी और एसपी को घेरने के लिए आएंगे. उन्होंने कहा कि मेहनत करके लोग आईएएस-आईपीएस बनते हैं. उन्हें एक पक्षीय कार्यवाही नहीं करनी चाहिए. पांकी हिंसा घटना में निर्दोष लोगों को न्याय मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस सीसीटीवी एवं अन्य वीडियो का ठीक से अध्ययन करें. दोषियों पर कार्रवाई करें. निर्दोष के खिलाफ झूठा मुकदमा ना करें. रघुवर दास करीब पांकी में डेढ़ घंटे तक रुके थे. इस दौरान उन्होंने पांकी हिंसा में पीड़ित दर्जनों लोगों का से आवेदन लिया है. पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया, लाल सूरज, लवली गुप्ता, विनोद सिंह समेत दर्जनों भाजपा नेता मौके पर उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details