झारखंड

jharkhand

Palamu Crime Control: अपराधी हो जाए सावधान! अपराध नियंत्रण का ये जुगाड़ कर देगा घटनाओं की चुगली

By

Published : May 2, 2023, 3:59 PM IST

Updated : May 2, 2023, 5:00 PM IST

पलामू पुलिस ने आपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए के गजब का जुगाड़ लगाया है. इससे शहर में क्राइम का ग्राफ तो गिरेगा ही, बड़ी घटनाओं को अंजाम देने से पहले अपराधियों को हिम्मत जुटानी होगी.

Palamu Police Eager to Stop Crime i
आपराधिक घटनाओं पर नियत्रंण के लिए पुलिस ने की तैयारी

जानकारी देते पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा

पलामू:पुलिस अपराध पर लगाम लगाने को लेकर सजग है. पुलिस जिले के प्रमुख जगहों पर तीसरी आंख (सीसीटीवी कैमरा) से अपराध पर निगरानी करने की तैयारी कर रही है. इससे चोरी, डकैती, लूट, छिनतई और अन्य तरह की आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में पुलिस को मदद मिलेगी. इसके अलावा पलामू के बिहार, यूपी और छत्तीसगढ़ की सीमाओं पर भी तीसरी आंख मुस्तैद रहेगी. सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस को पहले भी कई घटनाओं के उद्भेदन में सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें:Palamu News: दो इंटरस्टेट बाइक चोर गिरफ्तार, कोर्ट में हाजिरी लगाने के बहाने चोरी की घटना को दे रहे थे अंजाम

इन जगहों पर लगाए जाने की तैयारी:नेशनल हाइवे और शहरों पर तीसरे आंख की निगरानी शुरू होने वाली है. इस निगरानी के माध्यम से आपराधिक और नक्सल गतिविधि पर नकेल कसी जाएगी. पलामू का नेशनल हाई-वे 98 झारखंड को बिहार और उत्तर भारत से जोड़ता है जबकि नेशनल हाई-वे 75 उतरप्रदेश और छत्तीसगढ़ को जोड़ता है. जबकि पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर कई राज्यों को जोड़ता है. पलामू पुलिस ने मामले में पहल करते हुए नेशनल हाइवे और शहरों पर तीसरी आंख से निगरानी शुरू करने वाली है. पलामू में नेशनल हाईवे 98, 75 के साथ साथ मेदिनीनगर के कई इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाया जा रहा है.

क्या कहना है पलामू एसपी चंदन का:पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पहले चरण में मेदिनीनगर के शहरी इलाकों में 15 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. पूरे इलाके में 35 से 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएगा. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आपराधिक समेत कई गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी. इलकी मदद से अवैध माइनिंग के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

बाइक चोरी और रोड लूट पर नकेल:पलामू के हरिहरगंज, मनातू, नौडीहा बाजार, हुसैनाबाद में इंटरस्टेट बोर्डर है. इन जगहों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. पलामू में नेशनल हाई-वे पर आपराधिक गिरोहों ने कई चार पहिया वाहनों की चोरी की है. जबकि बड़ी संख्या में बाइक चोरी हुई है. पिछले एक वर्ष में पलामू में 22 चार पहिया जबकि 40 से अधिक बाइक चोरी की घटना हुई है. इन घटनाओं में कइयों का खुलासा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हुआ है. यही वजह है कि पालमू पुलिस प्रमुख इलाको में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम निगरानी को बढ़ा रही है.

Last Updated :May 2, 2023, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details