झारखंड

jharkhand

डॉन कुणाल हत्याकांड: पलामू पुलिस कोर्ट में देगी क्लोजर रिपोर्ट, 252 पेज में अनुसंधान

By

Published : Jun 16, 2022, 2:13 PM IST

डॉन कुणाल हत्याकांड (Don Kunal murder case) में पुलिस कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट देगी. इस हत्याकांड को लेकर पुलिस ने 252 पेज में अनुसंधान रिपोर्ट तैयार किया है. इसमें कुल 13 आरोपी में एक की हत्या हो चुकी है.

Don Kunal murder case
Don Kunal murder case

पलामू: डॉन कुणाल हत्याकांड (Don Kunal murder case) में पलामू पुलिस कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. मामले में पुलिस ने अंतिम कार्रवाई करते हुए कुर्की की कार्रवाई पूरी कर ली है. हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौतम कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह और अभिषेक कुमार सिंह उर्फ छोटा डब्लू सिंह फरार है. पुलिस दोनों को फरार दिखाते हुए क्लोजर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. डॉन कुणाल सिंह की हत्या पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के सुदना अघोर आश्रम रोड में 3 जून 2020 को फिल्मी स्टाइल में हुई थी. कुणाल सिंह की कार को पहले टक्कर मारी गई थी, उसके बाद गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गई थी.

इसे भी पढ़ें:आपसी वर्चस्व में मारा गया डॉन कुणाल सिंह, हत्याकांड का तार डब्लू सिंह गिरोह से जुड़ा


डॉन कुणाल हत्याकांड का 250 से भी अधिक पेज में अनुसंधान: पलामू पुलिस ने डॉन कुणाल हत्याकांड की अनुसंधान रिपोर्ट 252 पेज में तैयार किया है. डॉन कुणाल हत्याकांड में शुरुआत में 8 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी, बाद में पांच और नाम जोड़े गए थे. डॉन कुणाल हत्याकांड मामले में गौतम कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह, अभिषेक कुमार उर्फ छोटा डब्लू सिंह, छोटू सिंह, सोनू विश्वकर्मा, अमरेश मेहता, विजय शर्मा उर्फ मुखिया, श्वेतकेतु उर्फ चंगु, ऋषि उपाध्याय, फंटूश वर्मा, राजू तिर्की, लव सिंह समेत 13 आरोपी के नाम अनुसंधान में जुड़े हैं.

अनुसंधान रिपोर्ट में क्या है:पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस हत्याकांड में डब्लू सिंह, छोटा डब्लू सिंह, अनु विश्वकर्मा, अमरेश मेहता, विजय शर्मा उर्फ मुखिया, श्वेतकेतु उर्फ चंगु समेत आधा दर्जन से अधिक के खिलाफ सबूत है. हत्याकांड के एक आरोपी स्वेतकेतु उर्फ चंगु की बिहार के डिहरी में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. अनुसंधान रिपोर्ट में बताया गया कि पूरी हत्याकांड आपसी गैंगवार और वर्चस्व में अंजाम दिया गया है. पुलिस पूरे मामले में क्लोजर रिपोर्ट के साथ साथ अंतिम चार्जशीट भी दाखिल करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details