झारखंड

jharkhand

Palamu News: पतरातू में एटीएस पर फायरिंग मामले में पलामू पुलिस अलर्ट, अपराधी अमन साव के गुर्गों की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी

By

Published : Jul 18, 2023, 3:11 PM IST

पतरातू में छापेमारी के दौरान गैंगस्टर अमन साव के गुर्गेों द्वारा एटीएस और रामगढ़ पुलिस पर फायरिंग मामले में पलामू पुलिस अलर्ट है. पलामू में अमन साव के गुर्गों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. अपराधी अमन साव का पलामू और लातेहार से गहरा जुड़ाव रहा है.

http://10.10.50.75//jharkhand/18-July-2023/jh-pal-01-aman-saw-alert-pkg-7203481_18072023125052_1807f_1689664852_304.jpg
Palamu Police Alert In Case Of Firing On ATS

पलामूःरामगढ़ के पतरातू में अमन साव के गुर्गे और एटीएस के बीच मुठभेड़ के बाद पलामू पुलिस अलर्ट मोड में है. पलामू, लातेहार और गढ़वा में अमन साव से जुड़े लिंक और गुर्गों की तलाश की जा रही है. सभी थानों को अतिरिक्त बुलेटप्रूफ जैकेट उपबल्ध कराए गए हैं. बताते चलें कि सोमवार की शाम पतरातू में अमन साव के गुर्गे और एटीएस के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में रांची एटीएस के डीएसपी और रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाने के सब इंस्पेक्टर को गोली लगी थी. रामगढ़ में हुई घटना के बाद पलामू जोन में अलर्ट जारी किया गया है. इस संबंध में पलामू जोन के आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि अलर्ट जारी किया गया है. पूरे इलाके में लिंक और गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें-कारोबारी से रंगदारी के लिए दुकान पर बमबाजी, इस कुख्यात का सामने आ रहा नाम

अपराधी अमन साव का पलामू और लातेहार से रहा है जुड़ावः दरअसल, अमन साव गिरोह का पलामू और लातेहार से जुड़ाव रहा है. गिरोह के कई गुर्गे पलामू और लातेहार से हैं. पलामू का कुख्यात डॉन सुजीत सिन्हा और अमन साव कभी एक हुआ करते थे. बाद में सुजीत सिन्हा और अमन साव अलग-अलग हो गए थे. इस दौरान अमन साव के साथ पलामू और लतेहार के कई गुर्गे जुड़ गए थे. कुछ दिनों पहले यह खबर निकल कर सामने आई थी कि अमन साव और सुजीत सिन्हा एक हो गए हैं. हालांकि बाद में खंडन भी किया गया था और कहा गया था कि अमन साव गिरोह अलग है.

अमन साव पर पलामू और लातेहार में कई मामले हैं दर्जःअपराधी अमन साव पर पलामू और लातेहार में एक दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज हैं. अकेले लातेहार के बालूमाथ थाना में उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज हैं. बालूमाथ के कई मामले में एटीएस और एनआईए अमन साव के खिलाफ जांच कर रही है. अमन साव गिरोह से जुड़े से एक दर्जन से अधिक अपराधी कुछ माह पहले पलामू और लातेहार से गिरफ्तार हुए हैं. अमन साव रंगदारी के लिए पलामू और लातेहार में कई अपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दे चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details