झारखंड

jharkhand

पलामू के मजदूर की श्रीलंका में हुई मौत, परिजनों ने सरकार से की शव भारत लाने की अपील

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 12, 2023, 10:28 PM IST

पलामू के एक युवक की मौत श्रीलंका में हो गई है. युवक वहां अशोक टीएमटी नाम की कंपनी में काम करता था. मृतक के परिजनों ने डीसी से शव को भारत मंगाने की अपील की है. Palamu laborer dies in Sri Lanka

Palamu laborer dies in Sri Lanka
Palamu laborer dies in Sri Lanka

पलामू: हुसैनाबाद थाना के भगवान बिगहा निवासी राम स्वरूप राम के 33 वर्षीय पुत्र युगल राम की श्रीलंका में काम करने के दौरान मौत हो गई है. वह श्रीलंका के अशोक टीएमटी नाम की कंपनी में काम करता था. परिवार के लोगों ने बताया कि कंपनी के मैनेजर ने घरवालों को फोन पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीने में दर्द होने के बाद युगल राम की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:गैराज में काम करने के दौरान हादसा, पलामू के युवक की कुवैत में मौत

युगल राम की मौत की खबर सुनने के बाद से ही उसकी पत्नी ललिता देवी का रो रोकर बुरा हाल है. ललिता देवी ने अपने पति के शव लाने के लिए सरकार से गुहार लगाई है. गुरुवार को परिवार के कुछ सदस्य पलामू के उपायुक्त से मिलकर शव को भारत मंगाने की गुहार लगाई. उन्होंने बताया कि श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की टीम ने मृतक मजदूर का शव लाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

युगल राम की पत्नी ललिता देवी बताती हैं कि उनके पति काम करने जनवरी 2023 में श्रीलंका गए थे. जाने के बाद उनकी बात लगातार फोन पर होती थी. उन्होंने कभी बीमारी की बात नहीं बताई थी. उनकी बातों से भी बीमारी का एहसास नहीं होता था. तीन दिन पहले भी उनकी बात वीडीओ कॉल पर हुई थी. वह काफी खुश होकर बातें करते थे. अचानक उनकी मौत की खबर बुधवार को उनके कंपनी के मैनेजर ने फोन पर दी.

मैनेजर ने फोन पर बताया कि अचानक युगल राम के सीने में दर्द हुआ और कुछ ही देर में उनकी मृत्यु हो गई. ललिता देवी ने सरकार से पति का शव मंगाने की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details