झारखंड

jharkhand

कांग्रेस का बड़ा आरोप, अधिकारी बीजेपी के एजेंट बनकर कर रहे काम, नए उपायुक्त पूर्व डीसी के फैसलों पर लगा रहे रोक

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 9, 2023, 10:17 PM IST

पलामू जिला कांग्रेस ने अपने ही सरकार के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिला अध्यक्ष ने अधिकारियों पर भाजपा का एजेंट बन काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर वे जल्द ही ज्ञापन सौपेंगे. Palamu Congress questions on government officials

Palamu Congress questions on government officials
Palamu Congress

कांग्रेस जिला अध्यक्ष का अधिकारियों को लेकर दिया गया बयान

पलामू: कांग्रेस ने अपनी ही सरकार के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि अफसर बीजेपी के एजेंट बनकर काम कर रहे हैं. अधिकारी सरकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने में रुचि नहीं ले रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेताओं ने डीसी के फैसले पर भी सवाल उठाए हैं. कांग्रेस पार्टी ने अधिकारियों के खिलाफ सड़कों पर उतरने का फैसला किया है. पूरा मामला पलामू जिले का है.

यह भी पढ़ें:झारखंड कांग्रेस में मतभेद, प्रदेश अध्यक्ष की बातों से असहमत हुए मंत्री

कांग्रेस के पलामू जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक उर्फ जैश रंजन पाठक ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिट्टू पाठक ने कहा कि पलामू के पूर्व डीसी के फैसलों पर रोक लगायी गयी, यह सोचने की बात है कि इसे क्यों रोका गया, लोग भ्रमित हो रहे हैं. एक डीसी आकर काम करता है, दूसरा डीसी काम बंद करा देता है. यह पूछे जाने पर कि कौन से काम रुके हैं, जिलाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही ज्ञापन दिया जायेगा और कांग्रेस कार्यकर्ता मार्च निकालेंगे. इंसान बदल जाता है लेकिन कुर्सी नहीं बदलती.

जिलाध्यक्ष बिट्टू पाठक ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम फिर से शुरू किया जा रहा है. प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को डीसी के जनता दरबार में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचते हैं. उनकी संख्या देखकर ऐसा लगता है कि उनकी समस्याएं नहीं सुनी गईं और इसीलिए वे जिला स्तर तक पहुंचे हैं. जनता दरबार में उठाई गई समस्याओं का समाधान हो रहा है या नहीं, इसका भी मूल्यांकन करने की जरूरत है. कांग्रेस आम लोगों की पार्टी है, पार्टी जनहित के मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details