झारखंड

jharkhand

रोड निर्माण में गड़बड़ी करने वाला ठेकेदार गिरफ्तार, पलामू एसीबी ने छापेमारी कर रांची में पकड़ा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 6, 2023, 8:58 PM IST

Palamu ACB arrested contractor. कई सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने और गबन करने वाले आरोपी ठेकेदार को पलामू एसीबी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पलामू एसीबी टीम ने रांची से ठेकेदार को गिरफ्तार किया है.

Palamu ACB arrested contractor
Palamu ACB arrested contractor

पलामू: सड़क निर्माण में अनियमितता और गबन के आरोपी ठेकेदार को पलामू प्रमंडल एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले एसीबी की टीम ने ठेकेदार के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी की थी. पलामू प्रमंडलीय एसीबी टीम को सूचना मिली थी कि छिन्नमस्तिका कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार दिलीप कुमार उर्फ दिलीप राम रांची क्षेत्र में हैं.

रांची के इटकी से हुई गिरफ्तारी: इसी सूचना के आलोक में पलामू प्रमंडल एसीबी की टीम ने रांची के इटकी में छापेमारी कर दिलीप राम को गिरफ्तार कर लिया. दिलीप राम पलामू के मेदिनीनगर स्थित रेलवे कॉलोनी के रहने वाले हैं. उन पर सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता, लागत से अधिक उधार लेने समेत कई गंभीर आरोप हैं.

2017 में एसीबी ने शुरू की जांच:दरअसल, ग्रामीण विकास विभाग ने पलामू में सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता पकड़ी थी, जिसके बाद सरकार ने एसीबी जांच के आदेश दिये थे. जिसके बाद एसीबी में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गईं.

इन मामलों में लगा आरोप: इसके तहत पलामू एसीबी थाना कांड 8/2017 के तहत बीटी रोड से कवाल मोड़ 4.20 किमी सड़क में 57531 रुपये का गबन किया गया. एफआईआर संख्या 10/2017 के तहत बीटी रोड से डगरा रोड, लंबाई 6 किमी, गबन राशि 1248473 रुपये, एफआईआर संख्या 13/2017 के तहत बीटी रोड से गम्हरिया, गबन राशि 152011 रुपये का आरोप लगा.

छिन्नमस्तिका कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार दिलीप कुमार उर्फ दिलीप राम को तीनों एफआईआर में आरोपी बनाया गया था. मामले में एसीबी ने धारा 406/ 409/ 420/ 467/ 468/ 469/ 471/ 120बी के तहत एफआईआर दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें:रिश्वत लेते धराया जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का लिपिक, ACB धनबाद ने की कार्रवाई

यह भी पढ़ें:रिश्वत लेते रोजगार सेवक को एसीबी ने दबोचा, फसल योजना के पैसे की निकासी के लिए मांगा था घूस

यह भी पढ़ें:रांची में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रातू सीओ रिश्वत लेते गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details