झारखंड

jharkhand

पलामू में नक्सलियों के खिलाफ अभियान होगा तेज, 100 से अधिक वांटेड की लिस्ट तैयार

By

Published : Dec 13, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 8:12 PM IST

पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने जिले में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की योजना बनाई है. पलामू पुलिस ने 100 से अधिक लोगों की सूची बनाई है, जिसमें नक्सली के साथ साथ उनके समर्थक और उन्हें लेवी देवे वाले भी शामिल है. एसपी ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान को और तेज करने का निर्देश दिया है.

Operation against Naxalites in Palamu
Operation against Naxalites in Palamu

पलामू: पुलिस ने नक्सलियों और उनके समर्थकों खिलाफ बड़ी कार्रवाई की योजना तैयार कर ली है. नक्सलियों को लेवी पहुंचाने वाले और लेवी देने वालों को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया गया है. पलामू पुलिस ने नक्सलियों को लेवी देने वाले और पहुंचाने वालों की एक सूची तैयार की है. इस सूची में जांच के बाद कई नाम जोड़े जा रहे हैं. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार को अपराध की समीक्षा बैठक के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों को लेवी दाताओं को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. पलामू पुलिस ने विभिन्न गिरफ्तार नक्सलियों के बयान और दस्तावेज के आधार पर लेवी दाताओं की सूची तैयार की है. इस सूची में 100 अधिक लोग शामिल है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभियान शुरू कर रही है.

ये भी पढ़ें-पलामू के चक इलाके में नक्सलियों ने चिपकाए पोस्टर, लोगों से की पीएलजीए में भर्ती होने की अपील


पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. लेकिन अब नक्सलियों के समर्थक और लेवी दाताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है. पुलिस के पास सूची मौजूद है. इस सूची में कई और नाम जोड़े जा रहे हैं.



शातिर अपराधियों का तैयार हो रहा खानदान का ब्यौरा

पलामू पुलिस नक्सलियों के साथ-साथ अपराधियों की भी जन्म कुंडली तैयार कर रही है. इस जन्म कुंडली में अपराधियों के पूरे खानदान का ब्यौरा, फोटो और उनका फिंगरप्रिंट शामिल रहेगा. अपराधियों की जन्मकुंडली को लेकर पलामू पुलिस की स्पेशल टीम लगी हुई है. पुलिस 120 से अधिक अपराधियों का जन्म कुंडली और खानदानी ब्यौरा तैयार कर रही है.


फरार वारंटियों खिलाफ शुरू हुआ है बड़ा अभियान, 100 से अधिक गिरफ्तार

एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पलामू पुलिस ने एक महीने से फरार वारंटियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है. इस अभियान में अब तक 100 से अधिक गिरफ्तार हो चुके हैं. माननीय न्यायालय से पिछले एक महीने में 40 लोगों के खिलाफ कुर्की और वारंट निर्गत हुए हैं. सभी थाना प्रभारियों को जल्द से जल्द फरार वारंटी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है. एसपी ने बताया कि वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाने वाले थाना प्रभारियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

Last Updated : Dec 13, 2021, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details