झारखंड

jharkhand

टीका लगाने के बाद नवजात की मौत! अस्पताल पर लापरवाही का आरोपी, प्रबंधन ने दी सफाई

By

Published : Feb 15, 2022, 7:31 PM IST

Updated : Feb 15, 2022, 7:46 PM IST

पलामू में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल (Medinirai Medical College and Hospital) में टीका लगाने के बाद नवजात की मौत हो गयी. इसको लेकर परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है. जबकि एमएमसीएच प्रबंधन का कहना है कि मां ने दूध पिलाने वक्त थपथपाया नहीं था, इस कारण मौत हुई है.

newborn-dies-after-vaccination-at-mmch-in-palamu-relatives-accuse-hospital-of-negligence
पलामू

पलामूः जिला के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल (Medinirai Medical College and Hospital) में एक नवजात को टीका लगाने के बाद मौत हो गयी. हालांकि मंगलवार को एमएमसीएच में 19 नवजात बच्चों को टीका लगाया गया है, इसमें किसी को कुछ नहीं हुआ. मौत के बाद एमएमसीएच प्रबंधन ने कहा है कि दूध पिलाने के बाद मां ने बच्चे को थपथपाया नहीं है, जिस कारण बच्ची को इंस्पिरेशनल निमोनिया हो गयी और उसकी मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें- Death of Newborn: बोकारो में नवजात की मौत, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

पलामू में एमएमसीएच में टीका लगाने के बाद नवजात की मौत हो गयी. इसको लेकर परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 26 वर्षीय ज्योति देवी ने मंगलवार की सुबह ऑपरेशन से एक बच्ची को जन्म दिया था. मंगलवार की दोपहर में ही नवजात को एमएमसीएच में टीका लगाया गया. परिजनों के अनुसार टीका लगाने के बाद बच्ची रो रही थी रोते-रोते वह सो गयी. मौके पर मौजूद दादी बुधनी देवी ने सोचा कि बच्ची सो गयी है. कुछ देर बाद जब बच्ची को हिलाया डुलाया गया तो उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई. इसके बाद में मौके पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने देखा तो नवजात की मौत हो चुकी थी. इस पर परिजनों ने एमएमसीएच प्रबंधन पर लापरवाही बरतने और गलत टीका लगाने का आरोप लगाया है.

जानकारी देते एमएमसीएच सुप्रीटेंडेंट

इस पूरे मामले में एमएमसीएच के सुप्रीटेंडेंट डॉ. दिलीप कुमार ने बताया कि कई नवजातों को उस दिन टीका लगाया गया, किसी को भी कोई दिक्कत नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि महिला ने सिजेरियन से बच्ची को जन्म दिया था. सिजेरियन होने के कारण महिला लेटी हुई थी, इसी हालत में बच्ची को दूध पिलाया गया होगा. बच्ची को दूध पिलाने के बाद थपथपाया जाता है, ऐसे में बच्ची को थपथपाया नहीं गया होगा, जिस करण बच्ची इंस्पिरेशनल निमोनिया का शिकार हो गयी होगी और उसकी मौत हो गयी.

Last Updated : Feb 15, 2022, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details