पलामूः प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के नाम पर मुखिया को कॉल कर मिलने को कहा गया है. मुखिया की शिकायत पर नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया गया है और एफआईआर भी दर्ज की गई है. यह मामला है पलामू के उंटारी रोड थाना क्षेत्र का. नक्सली संगठन टीएसपीसी के नाम पर कॉल आने के बाद मुखिया ने स्थानीय थाना को सूचित किया है.
ये भी पढ़ेंः नक्सल संगठन टीएसपीसी का अपराधियों से गठजोड़, पुलिस की कार्रवाई में हुए कई खुलासे
मिली जानकारी के अनुसार तीन मुखिया को नक्सली संगठन के नाम पर कॉल गया है और मिलने को कहा गया है. उंटारी रोड के थाना प्रभारी अशोल कुमार महतो ने बताया कि कुछ मुखिया को कॉल गया है, जिस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और छापेमारी भी की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद कई इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
इधर नक्सली संगठन के नाम पर कॉल आने के बाद मुखिया संघ की पलामू में बैठक भी हुई है. बैठक में धमकी को लेकर चिंता व्यक्त की गई. मुखिया संघ की बैठक में कहा गया कि नक्सली संगठन टीएसपीसी के नाम पर रंगदारी की मांग की जा रही है. पूरे मामले में मंगलवार को मुखिया संघ के सदस्य पलामू एसपी से भी मुलाकात करेंगे और अपनी बातों को रखेंगे.
इससे पहले बिश्रामपुर और उंटारी रोड की इलाके में जिला परिषद सदस्य को भी टीएसपीसी के नाम पर धमकी मिली थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए टीएसपीसी के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि जिस इलाके में टीएसपीसी के नाम पर मुखिया को धमकी दी जा रही है, उस इलाके में पिछले कई महीनो से नक्सली संगठनों की गतिविधि नहीं है.