झारखंड

jharkhand

पलामू में अपनी जड़ों को मजबूत कर रहा झारखंड मुक्ति मोर्चा, सीएम हेमंत सोरेन के दौरे से मजबूत हो रही पार्टी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 28, 2023, 7:39 PM IST

JMM strengthening its roots in Palamu. पलामू में भाजपा और राजद के गढ़ में अपनी पैठ बनाने की जुगत में जेएमएम जुट गया है. जेएमएम की नजर पलामू की चार सीटों पर है. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का तीसरी बार होने वाला पलामू दौरा इस बात का संकेत दे रहा है कि जेएमएम इस बार लोकसभा सीट लड़ने का दावा ठोक सकता है.

http://10.10.50.75//jharkhand/28-November-2023/jh-pal-03-jmm-in-palamu-pkg-7203481_28112023161843_2811f_1701168523_805.jpg
CM Hemant Soren Visit Of Palamu

पलामू में सीएम के कार्यक्रम की तैयारी पर रिपोर्ट और जानकारी देते जेएमएम जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा.

पलामूःबिहार और उत्तर प्रदेश के राज्य से प्रभावित होने वाले पलामू के इलाके में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपनी जड़ों को मजबूत करने के लिए ताकत लगा दिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा भाजपा और राजद के मजबूत इलाके में खुद की जड़ों को मजबूत कर रहा है. पार्टी कई विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा डालटनगंज, भावनाथपुर, गढ़वा और लातेहार सीट पर चुनाव की तैयारी कर रहा है.

वर्ष 2009 में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पलामू लोकसभा की सीट पर जीत हासिल किया था. पार्टी इस बार भी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए दावा ठोक रही है. पार्टी सूत्रों के अनुसार पलामू प्रमंडल के नौ विधानसभा में से चार से पांच सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा चुनाव लड़ना चाहता है. जिसमें दो सीट पर पहले से भाजपा के विधायक हैं.

सीएम का दौरा जेएमएम को कर रहा मजबूत, मंत्री ने भी लगाई ताकतः राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार पलामू प्रमंडल के इलाके का दौरा कर रहे हैं. डेढ़ महीने में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तीसरी बार पलामू दौरे पर आने वाले हैं. 30 नवंबर को पलामू में पलामू, गढ़वा, लातेहार और चतरा के पार्टी के पदाधिकारी के साथ सीएम बैठक करेंगे. सीएम के लगातार दौरे से झारखंड मुक्ति मोर्चा को फायदा हो रहा है. पिछले कुछ महीनो में पलामू और गढ़वा में 500 से भी अधिक कार्यकर्ताओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की है. दूसरे दलों को छोड़कर भी झारखंड मुक्ति मोर्चा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि डालटनगंज, भवनाथपुर, गढ़वा और लातेहार में झारखंड मुक्ति मोर्चा बेहद ही मजबूत है. पलामू में पांच विधानसभा की सीट हैं, लेकिन आज तक कोई झारखंड मुक्ति मोर्चा का विधायक नहीं चुना गया है. पार्टी 2024 में पलामू से विधायक देना चाहती है.

पार्टी मजबूत हुई है, जेएमएम इलाके में बनी है सबसे बड़ी पार्टी- राजेंद्र सिन्हाःजेएमएम के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा का कहना है कि हेमंत सोरेन लगातार पलामू के इलाके का दौरा कर रहे हैं. उनका विशेष ध्यान पलामू के विकास पर है. पार्टी चुनाव की तैयारी कर रही है. निश्चित रूप से यह महागठबंधन की भी तैयारी है. जिला अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लगातार पलामू दौरे के कारण आम लोगों का पार्टी से जुड़ाव बढ़ा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा निश्चित रूप से पलामू के इलाके में सबसे बड़ा राजनीतिक दल बना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details