झारखंड

jharkhand

पलामूः इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष केएन त्रिपाठी ने कोविड वार्ड का लिया जायजा, कई बिंदुओं पर ली जानकारी

By

Published : May 12, 2021, 1:59 PM IST

पलामू में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष केएन त्रिपाठी मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने MMCH के कोविड वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सरकार से सुविधा मुहैया कराने को लेकर चर्चा की जाएगी.

KN Tripathi inspected Covid ward of MMCH
MMCH के कोविड वार्ड का निरीक्षण करते केएन त्रिपाठी

पलामू: कोविड-19 के हालातों को देखते हुए पूर्व मंत्री और इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष केएन त्रिपाठी ने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने MMCH के कोविड वार्ड का निरीक्षण किया और अधिकारियों से कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी. केएन त्रिपाठी ने MMCH के प्रभारी सुपरिटेंडेंट और सदर एसडीएम से हालात का जायजा लिया, उन्होंने दोनों अधिकारियों से जानकारी मांगी की क्या कमियां हैं.

ये भी पढ़ें-चिकित्सा उपकरणों की बढ़ी मांग, दाम बढ़ने से डेढ़ लाख में मिल रहा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

इस दौरान अधिकारियों ने ऑक्सीजन, रेगुलेटर, मैन पावर की कमियों को बताया. केएन त्रिपाठी ने कहा कि मामले में सरकार से बात कर सुविधाओं को दिलवाने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही MMCH में मैन पावर को बढ़ाने को लेकर भी बात कही गई. अधिकारियों ने कहा कि सरकार सभी लोगों की जान बचाने और मदद करने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details