झारखंड

jharkhand

Palamu Police Action:पलामू पुलिस ने अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह का किया भंडाफोड़, आधा दर्जन से अधिक अपराधियों को दबोचा

By

Published : Jan 24, 2023, 8:45 PM IST

Interstate Criminal Gang Arrested In Palamu
SP Office Palamu ()

पलामू पुलिस ने अपराधी गिरोह के आधा दर्जन से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरोह में शामिल सभी अपराधी झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में आपराधिक घटनाओं को देते थे. पुलिस ने अपराधियों के पास से कई हथियार और आपत्तिजनक सामग्री बरामद कर ली है. साथ ही मामले में पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से गहन पूछताछ कर रही है. दूसरे राज्य से गिरोह का संचालन हो रहा था.

पलामू: पलामू पुलिस ने अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह के आधा दर्जन से अधिक सदस्यों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि गिरोह के सभी सदस्य उतरप्रदेश के रहले वाले हैं और झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ के इलाके में बड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे. गिरोह में शामिल अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार समेत कई सामग्री को बरामद की है. पूरे गिरोह का संचालन यूपी के मुगलसराय, अयोध्या और बनारस के इलाके से हो रहा था. गिरोह में शामिल अपराधी लूट, रंगदारी, हत्या समेत कई अपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं.

ये भी पढे़ं-Firing in Palamu: रंगदारी के लिए बाइक सवार अपराधियों ने की फायरिंग, छानबीन में जुटी पुलिस

हाईटेक तरीके से देते थे आपराधिक वारदातों को अंजामः गिरोह में शामिल अपराधी हाईटेक तरीके से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे. पलामू पुलिस ने गिरोह में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह पलामू पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. बुधवार या गुरुवार को पलामू पुलिस पूरे मामले से पर्दा हटाने वाली है. पलामू पुलिस की एसआईटी इस मामले में कार्रवाई कर रही है. अपराधिक गिरोह के खिलाफ अभियान में सात थाने के पुलिस अधिकारी लगे थे.

यूपी के अपराधियों ने पलामू में बना रखा था ठिकाना: गिरोह से जुड़े हुए अपराधी कुछ दिनों से पलामू में अपना ठिकाने बनाए हुए थे. इस दौरान अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र, बैंकों के कलेक्शन सेंटर पर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. जबकि कई कारोबारियों से रंगदारी भी मांगी थी. गिरोह पलामू के इलाके में स्थानीय अपराधियों की मदद से अपना ठिकाना बनाते थे और स्थानीय अपराधी गिरोह को सूचना उपलब्ध करवाते थे. उसके बाद यह गिरोह लूट समेत कई घटनाओं को अंजाम देता था. गिरोह पूरी तरह से हाईटेक तरीके से एक अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे.

गिरोह में शामिल अपराधियों का नेटवर्क मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से भी जुड़ाः गिरोह में शामिल अपराधियों का नेटवर्क मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से भी जुड़ा हुआ है. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के इलाके से ही अपराधियों ने हथियार समेत कई सामग्री खरीदी थी. गिरोह के खिलाफ कार्रवाई के लिए झारखंड पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के इलाके में भी छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details