झारखंड

jharkhand

हुसैनाबाद विधायक ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, मजदूर का शव श्रीलंका से भारत मंगाने का किया आग्रह

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 13, 2023, 9:41 PM IST

हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने मजदूर का शव श्रीलंका से भारत मंगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. साथ ही उन्होंने मजदूर के परिजनों को मुआवजा दिलाने का भी आग्रह किया है. Hussainabad MLA wrote letter to Prime Minister.

http://10.10.50.75//jharkhand/13-October-2023/jh-pal-shrilanka-se-mazdur-ka-shav-mangane-ko-lekar-pm-ko-patr-img-jhc10041_13102023193101_1310f_1697205661_309.jpg
Hussainabad MLA Wrote Letter To Prime Minister

पलामू:हुसैनाबाद के भगवान बिगहा निवासी मजदूर युगल राम की मौत श्रीलंका में हो गई है. मजदूर की मौत पर हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने गहरा दुःख व्यक्त किया है. साथ ही मजदूर का शव श्रीलंका से मंगाए जाने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिया है. इसके लिए हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर मजदूर का शव श्रीलंका से भारत मंगाने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें-पलामू के मजदूर की श्रीलंका में हुई मौत, परिजनों ने सरकार से की शव भारत लाने की अपील

हुसैनाबाद का मजदूर श्रीलंका में करता था कामःविधायक कमलेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री को ई-मेल संदेश भेज कर कहा है कि झारखंड राज्य के पलामू जिला के हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र हुसैनाबाद के भगवान बिगहा निवासी 33 वर्षीय मजदूर की मौत श्रीलंका में हो गई है. घटना के बाद मृतक की पत्नी और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इसे देखते हुए मजदूर युगल राम का शव श्रीलंका से हुसैनाबाद लाना जरूरी है.

विधायक कमलेश सिंह ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

पीएम से मुआवजा दिलाने का भी आग्रह कियाःउन्होंने श्रीलंका की कंपनी जिसमें मजदूर काम करता था और केंद्र सरकार से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है. विधायक ने उम्मीद जतायी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले में संज्ञान लेकर मजदूर का शव श्रीलंका से भारत जरूर मंगाने का काम करेंगे. वहीं मजदूर की मौत पर एनसीपी के युवा नेता सूर्या सिंह ने भी पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी.

अशोक टीएमटी नामक कंपनी में मजदूर करता था कामः गौरतलब हो कि मजदूर युगल राम श्रीलंका में अशोक टीएमटी नामक कंपनी में काम करता था. जहां काम के दौरान एक दिन पूर्व श्रीलंका में ही मजदूर की मौत हो गई थी. कंपनी के मैनेजर ने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी थी. कंपनी के मैनेजर ने बताया था कि काम करने के दौरान अचानक युगल राम के सीने में दर्द उठा और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details