झारखंड

jharkhand

पलामू में मुठभेड़ के समय टीएसपीसी नक्सलियों ने बच्चों को बनाया था ढाल, सुरक्षाबलों ने दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 1, 2022, 10:55 PM IST

पलामू में मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने बच्चों को ढाल बनाया था. मंगलवार को पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सतर्कता के साथ सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया. इससे एक नक्सली को गोली लगी और दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया.

encounter in palamu
पलामू में मुठभेड़ के समय टीएसपीसी नक्सलियों ने बच्चों को बनाया था ढाल

पलामूः नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के तुरुकुन में रविवार की शाम सुरक्षाबल और टीएसपीसी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक ओर सीआरपीएफ 134वीं बटालियन और पलामू पुलिस थी तो दूसरी तरफ टीएसपीसी नक्सली था. टीएसपीसी नक्सली कमजोर पड़ने लगे तो बच्चों को अपना ढाल बना लिया. लेकिन सुरक्षाबलों ने सावधानी से ऑपरेशन जारी रखा. इस दौरान दो नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया गया. मंगलवार को एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने उक्त जानकारी दी है.

यह भी पढ़ेंःपलामू में सुरक्षाबलों और टीएसपीसी नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली को लगी गोली

एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने ग्रामीण बच्चों को ढाल बना लिया था. लेकिन सुरक्षाबलों ने सतर्कता के साथ अभियान जारी रखा. इससे टीएसपीसी के एरिया कमांडर रंजन उर्फ रोशन गंझू के दाहिने पैर में गोली लगी. लेकिन रंजन फरार हो गया. हालांकि, नक्सली सुरेंद्र भूइया और अमरेश सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही जख्मी नक्सली का इलाज करने वाले मिथिलेश सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है.


गिरफ्तार सुरेंद्र छत्तरपुर थाना क्षेत्र के विषयपुर और अमरेश मनातू थाना क्षेत्र के कुशवाहा का रहने वाला है. एसपी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से पुलिस को एके-47 का मैगजीन, सात जिंदा गोली, तीन मोबाइल, नक्सली सामग्री और चाकू बरामद किया है. बता दें कि साल 2018 के बाद छतरपुर अनुमंडल में सुरक्षाबलों और टीएसपीसी नक्सली के बीच पहला मुठभेड़ है. इस अभियान में एसपी के साथ साथ छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट, इंस्पेक्टर वीर सिंह मुंडा, नौडीहा बाजार थाना प्रभारी रंजीत कुमार आदि शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details