पलामूः जिला में हुए लूटकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है और उनके पास से लूट का सामान और हथियार भी बरामद किया गया है. उन दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- Ramgarh News: दिनदहाड़े ज्वेलर्स दुकान में लूट, लाखों के जेवरात लेकर अपराधी फरार
क्या है मामलाः 27 अप्रैल को एक बारात पार्टी से लौट रहे मामा भांजा को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के लंगरकोट गांव के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर बाइक, मोबाइल समेत पैसा लूट लिया. इस संबंध में पीड़ितों ने हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. थाना प्रभारी जगरनाथ धान ने बताया कि हुसैनाबाद थाना के जमुआ गांव निवासी वादी विगन राम अपने भांजा के साथ 27 अप्रैल 2023 को 3.00 बजे सुबह में शादी समरोह से लौट रहे थे. जपला पथरा रोड पर लंगरकोट पहाड़ी के पास दो अज्ञात अपराधियों ने बंदूक के बल पर मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और पांच हजार रुपये लूटने की घटना से संबंधित आवेदन दिया था.
इस आवेदन के आधार पर हुसैनाबाद थाना कांड सं0-92/23 दिनांक 27.04.23 धारा-356/382 भादवि दर्ज किया गया. पूज्य प्रकाश अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुसैनाबाद के निर्देशानुसार पुनि सह थाना प्रभारी जगरनाथ धान, अनुसंधानकर्ता सअनि बादल मुर्मू एवं सशस्त्र बल के साथ एक टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान लूटे गये मोबाइल की तकनीकी शाखा की मदद से अभियुक्तों तक पहुंचा जा सका और उनके लोकेशन पर छापामारी की गई.
इसे छापेमारी के दौरान लवकुश कुमार उर्फ गोलु के पास से लूटी गयी बाइक (JH 03 G-4500), एक नाली का एक बड़ा बंदूक, एक चाकू, मोबाइल फोन और आकाश कुमार उर्फ गोलु के पास से लूट का सामान में एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. दोनों की गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में दोनों के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है.
गिरफ्तार लवकुश कुमार उर्फ गोलु (उम्र 19 वर्ष) पिता राकेश राम ग्राम सरहु टोला जरहीपर थाना हैदरनगर का रहने वाला है. जबकि आकाश कुमार सिंह उर्फ गोलु (उम्र 24 वर्ष) पिता आन्नद सिंह ग्राम महुअरी टोला टीकरपर थाना हुसैनाबाद का निवासी है. उनसे बरामद हुए अन्य सामान में पांच कंबाइंड वर्दी, चार कंबाइंड टी-शर्ट, तीन कंबाइंड टोपी, दो काला गमछा, एक पीस काला बेल्ट भी बरामद किया है. इस कार्रवाई में शामिल पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी पुनि सह थाना प्रभारी जगन्नाथ धान, पुअनि सौरभ कुमार, सअनि बादल मुर्मू (अनुसंधानकर्ता), हवलदार राजमोहन राम के अलावा आरक्षी व जवान शामिल रहे.