झारखंड

jharkhand

सुरक्षाबलों के बाइक पेट्रोलिंग से खौफ में नक्सली और अपराधी, सीआरपीएफ ने संभाला मोर्चा

By

Published : May 20, 2022, 4:03 PM IST

Updated : May 20, 2022, 4:58 PM IST

पलामू जैसे अति नक्सल प्रभावित इलाके के लिए पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए खास रणनीति अपनाई गई है. इस रणनीति के तहत बाइक पेट्रोलिंग की जा रही है, जिससे नक्सली और अपराधियों में खौफ का महौल है और ग्रामीणों के बीच सुरक्षा को लेकर भरोसा जगा है.

CRPF Bike patrolling in Palamu
CRPF Bike patrolling in Palamu

पलामू: झारखंड में जारी पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई कदम उठाए गए हैं. पलामू रेंज में पंचायत चुनाव का दूसरा चरण शांतिपूर्ण गुजर गया है. तीसरे और चौथे चरण के लिए भी प्रशासनिक तंत्र ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. पलामू देश के अति नक्सल प्रभावित जिलों में से एक है. चुनाव के दौरान इस इलाके में नक्सलियों और अपराधियों से निपटने के लिए पुलिस और सुरक्षा पर खास रणनीति अपनाते हैं. पंचायत चुनाव में नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बाइक दस्ता तैयार किया है. यह बाइक दस्ता पलामू में तैनात सीआरपीएफ 134 बटालियन का है.


सीआरपीएफ के इस बाइक पेट्रोलिंग से नक्सली और अपराधी खौफ में हैं. इस बाइक दस्ते ने बिहार से सटे हुए सीमावर्ती इलाके और पलामू के आंतरिक इलाकों में चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमान को संभाले हुआ है. सीआरपीएफ 134 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी राजीव कुमार झा ने बताया कि पलामू जैसे अति नक्सल प्रभावित इलाके के लिए चुनाव के दौरान खास रणनीति अपनाई गई है. बाइक पेट्रोलिंग के माध्यम से लोगों में विश्वास जगाया जा रहा है कि वह सुरक्षित हैं. पेट्रोलिंग के माध्यम से एक सुरक्षित माहौल भी तैयार किया गया है, जिस कारण लोग वोटिंग के लिए उत्साहित हैं.

जानकारी देते संवाददाता नीरज कुमार
द्वितीय कमान अधिकारी राजीव कुमार झा ने बताया कि लोगों को किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है और वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाएं. उन्होंने बताया कि पलामू के इलाके में सबसे बड़ा बदलाव पिकेट और पुलिस कैम्प से आया है. धीरे-धीरे नक्सल इलाके में बड़ा बदलाव हो रहा है.
Last Updated : May 20, 2022, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details