झारखंड

jharkhand

Child Trafficking In Palamu: रेलवे सुरक्षा बल ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन से नौ बच्चों को मुक्त कराया, एक मानव तस्कर गिरफ्तार

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 25, 2023, 5:29 PM IST

रेलवे पुलिस फोर्स ने पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन से नौ बच्चों को रेस्क्यू किया है. इस दौरान रेलवे पुलिस ने एक मानव तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. बच्चों को काम कराने के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा था.

http://10.10.50.75//jharkhand/25-August-2023/jh-pal-02-reskyu-child-pkg-7203481_25082023144718_2508f_1692955038_1091.jpg
Nine Children Rescued From Daltonganj Station

पलामूःरेलवे सुरक्षा बल को ऑपरेशन आहट के तहत पलामू के डालटनगंज स्टेशन में अभियान के दौरान सफलता मिली है. रेलवे पुलिस ने नौ बच्चों को मुक्त कराया है. साथ ही एक मानव तस्कर को धर दबोचा है. इन बच्चों को दिल्ली के खिलौना फैक्ट्री में काम कराने के लिए ले जाया जा रहा था. सभी बच्चे पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं.

ये भी पढ़ें-Crime News Palamu: गाड़ी जलाने के मामले में कई नक्सलियों पर एफआईआर, 10 लाख का इनामी नितेश यादव भी शामिल

बच्चों को कराया गया मुक्त, एक तस्कर गिरफ्तारः दरसअल, ऑपरेशन आहट के तहत पलामू के डालटनगंज स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल को ऑपरेशन के दौरान स्टेशन के वेटिंग रूम के पास कुछ बच्चे नजर आए. आरपीएफ के अधिकारियों ने जब पूछताछ शुरू कि तो पता चला कि बच्चों की तस्करी की जा रही है. मौके से आरपीएफ के जावनों ने बच्चों की तस्कर करने वाले आरोपी मुनिफ अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मुनिफ अंसारी पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के चौपरिया का रहने वाला है.

टाउन थाना में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्जः इस संबंध में टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरपीएफ ने बच्चों का रेस्क्यू किया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.आरोपी के खिलाफ 363 और जेजे एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है. पूरे मामले की जानकारी बाल कल्याण समिति को दी गई है. बाल कल्याण समिति बच्चों की काउंसलिंग करेगी. इसके बाद बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

काम कराने के लिए बच्चों को ले जाया जा रहा था दिल्ली के खिलौना फैक्ट्रीःजानकारी के अनुसार रेस्क्यू किए गए बच्चों को दिल्ली के खिलौना फैक्ट्री में ले जाया जा रहा था. बच्चों को खिलौना फैक्ट्री में आठ हजार रुपए मजदूरी भुगतान करने का आश्वासन दिया गया था, बच्चों को दिल्ली में रखा जाना था और वहीं काम करवाया जाना था. यह जानकारी आरोपी मुनिफ ने पुलिस को पूछताछ में दी है. चैनपुर के इलाके के कई बच्चे खिलौना फैक्ट्री में काम कर रहे हैं. पुलिस ठेकेदार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस अभियान में आरपीएफ के गढ़वा रोड के प्रभारी बनारसी यादव समेत आरपीएफ के कई अधिकारी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details