झारखंड

jharkhand

Palamu Police Action: पलामू पुलिस ने तीन पेशेवर लुटेरों को किया गिरफ्तार, देसी कट्टा और लूट का सामान बरामद

By

Published : Jul 18, 2023, 5:41 PM IST

नेशनल और स्टेट हाइवे पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन लुटेरे पलामू पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. तीनों लुटेरे पेशेवर हैं और लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. हाल ही में पाटन थाना क्षेत्र में लुटेरों ने इंश्योरेंस कंपनी के एजेंट से लूट-पाट की थी.

http://10.10.50.75//jharkhand/18-July-2023/jh-pal-02-arresting-pkg-7203481_18072023160524_1807f_1689676524_94.jpg
Police Arrested Three Criminals In Loot Case

पलामूःपलामू पुलिस ने इंश्योरेंस एजेंट लूटकांड का उद्भेदन कर लिया है. मामले में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल और लूट का कई सामान बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों में राहुल कुमार, सरोज कुमार और आनंद कुमार शामिल हैं. तीनों आरोपी पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-Crime News Palamu: पलामू से चोरी हाइवा धनबाद में बरामद, फील्ड ऑफिसर से लूटकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार

24 जून को तीनों लुटेरों ने मिलकर इंश्योरेंस एजेंट से की थी लूटः दरअसल, पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के बरवाडीह के बंका पुल पर इंश्योरेंस एजेंट संजय कुमार दुबे से 24 जून को लूट की वारदात हुई थी. मामले में पाटन थाना की पुलिस ने छापेमारी कर लूटकांड में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में एएसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटा गया आईफोन, स्कूटी, मोबाइल समेत कई सामग्री बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी राहुल कुमार के पास से पुलिस ने देसी कट्टा भी बरामद किया है. राहुल ने पुलिस को बताया कि लूट और अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए उसने नावा जयपुर थाना क्षेत्र से 3500 रुपए में कट्टा खरीदा था. एएसपी ने बताया कि राहुल कुमार कई लूट की घटनाओं में पहले भी जेल जा चुका है. पलामू के पाटन और किशुनपुर के इलाके में पिछले कई दिनों से लुटेरे तलवार लेकर संदिग्ध हालत में घूम रहे थे.

तीनों लुटेरे कई बार लूट के मामले में खा चुके हैं जेल की हवाः तीनों लुटेरे आदतन लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. तीनों कई बार लूट के मामले में जेल जा चुके हैं. जेल से बाहर आने के बाद फिर से तीनों लुटेरे लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. गिरफ्तार लुटेरों में एक आरोपी चार बार जेल जा चुका है. जेल से निकलने के बाद वह हर बार लूट को घटनाओं को अंजाम देता है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तीनों आरोपी पेशेवर लुटेरे हैं और लगातार नेशनल और स्टेट हाइवे पर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details