झारखंड

jharkhand

Palamu News: पलामू में दंपती ने की खुदकुशी की कोशिश, पत्नी की मौत और पति की हालत गंभीर

By

Published : May 16, 2023, 1:57 PM IST

पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. दरअसल आपसी विवाद में एक दंपती ने आत्मघाती कदम उठाया है. दंपती ने खुदकुशी करने की कोशिश की. जिसमें पत्नी की मौत हो गई है और पति की हालत गंभीर बनी हुई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/16-May-2023/jh-pal-01-pati-patni-ke-beech-hua-vivad-dono-ne-lagai-fansi-img-jhc10041_16052023120322_1605f_1684218802_531.jpg
Couple Attempted Suicide In Palamu

पलामू:जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के गमहरिया गांव में दंपती ने आपसी विवाद के बाद खुदकुशी करने का प्रयास किया. जिसमें सोनी देवी (28) की मौत हो गई, जबकि मंटू चौधरी (32) की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. एमएचसीएच मेदिनीनगर में उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- पलामू में हर महीने छह लोग लगा लेते हैं मौत को गले, परेशानियों से टूट रही लोगों की हिम्मत

सोमवार की रात दंपती के बीच हुआ था विवादः बताया जाता है कि सोनी देवी और मंटू चौधरी के बीच सोमवार को किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. बात इतनी बढ़ गई कि पति-पत्नी ने मंगलवार की सुबह आत्महत्या करने का प्रयास किया. सुबह परिजनों ने कमरे में दोनों को अचेतावस्था में देखा तो उनके होश उड़ गए. परिजन दोनों को देख कर चीखने-चिल्लाने लगे. इसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई.

हुसैनाबाद पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटीः लोगों ने देखा कि सोनी देवी की मौत हो गई है, जबकि मंटू चौधरी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. इसके बाद परिजन आनन-फानन में मंटू चौधरी को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमएचसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद थाना पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है.

महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पतालः सोनी देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी जगरनाथ धान ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का ही मामला प्रतीत होता है. फिर भी पुलिस हर एक बिंदु पर मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में परिजनों का बयान लिया गया है. साथ ही ग्रामीणों से भी मामले के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details