झारखंड

jharkhand

भारत बंद के समर्थन में बच्चों ने लगाए नारे, हिरासत में लिए गए 70 से अधिक समर्थक

By

Published : Sep 27, 2021, 2:19 PM IST

children-raised-slogans-in-support-of-bharat-bandh-in-palamu

पलामू में भारत बंद के समर्थन में बड़ी संख्या में विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क जाम होने से यातायात बाधित हो गया. जाम हटाने को लेकर पुलिस पहुंची और घंटों मशक्कत करने के बाद समर्थकों को सड़क से हटाया.

पलामूःभारत बंद के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और चक्का जाम किया. इसके साथ ही जगह-जगह धरना-प्रदर्शन भी किया गया. धरना स्थल पर बच्चे भी उपस्थित थे. वे लोग भी केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, बंद के दौरान 70 से अधिक बंद समर्थकों को हिरासत में लिया गया हैं.

यह भी पढ़ेंःBharat Bandh: रामगढ़ में आंशिक तो दुमका में दिखा बंद का असर, जगह-जगह पुलिस मुस्तैद

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारत बंद किया गया है. भारत बंद समर्थन केंद्र की विपक्षी पार्टियां कर रही हैं. झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस, राजद और वामदल सहित कई संगठन समर्थन कर रहे हैं. इससे राज्य के साथ-साथ जिले में बंद का असर दिख रहा है. जिले में यात्री बसों का परिचालन बंद है तो बाहर सुबह से दिन के 12 बजे तक पूर्णरूप से बंद दिखा. इसके बाद इक्का-दुक्का दुकान खुलने लगे. वहीं, राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर रोड जाम किया, जिससे घंटों यातायात बाधित रहा. इसके साथ ही मजदूर संगठन एटक ने पलामू समाहरणालय परिसर को जाम कर दिया.

देखें वीडियो

पुलिस और बंद समर्थकों के बीच हुई नोकझोंक

सड़कों से जाम हटाने के लिए सदर एसडीएम राजेश कुमार शाह, सदर बीडीओ और टाउन थानेदार अरुण कुमार माहथा सहित बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची, लेकिन बंद समर्थक सड़क से हटने को तैयार नहीं थे. इस दौरान पुलिस और बंद समर्थकों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई. सड़क से समर्थकों को हटाने के लिए पुलिस को 70 से अधिक लोगों को हिरासत में लेना पड़ा. हालांकि, आधे-एक घंटे बाद समर्थकों को हिरासत से छोड़ दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details